नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने खजूरी खास वार्ड में तीन गलियों का नामकरण किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष व स्थानीय निगम पार्षद मनोज त्यागी की तरफ से किया गया था. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बता दें कि खजूरी खास के खजूरी ढलान ए-ब्लॉक गली नंबर 01 के शिवा टावर से लेकर डी-बी-ए-ब्लॉक गली नंबर 12 तक के मार्ग का नाम श्री शंकराचार्य मार्ग ज्ञानी मार्केट, डी-ब्लॉक गली नंबर 10 का नाम महर्षि मार्कण्येड गली और डी-ब्लॉक गली नंबर 12 का नाम श्री महागौरी मंदिर गली के नाम से जाना जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरी दिल्ली में कार्यक्रम, कहीं हवन तो कहीं 71 किलो का केक काटेगी भाजपा
इस मौके पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि श्री शंकराचार्य जी के नाम पर मार्ग का नाम होने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. इससे समाज के लोग प्रेरित होकर अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और शिक्षित बच्चे समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं इन गलियों के नामकरण से यहां के स्थानीय लोगों में बेहद खुशी है और निगम पार्षद मनोज त्यागी की प्रशंशा कर रहे हैं.