नई दिल्ली: 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका उत्सव मनाने के आह्वान के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम भी कोरोना टीका उत्सव को सफल बनाने की कोशिशों में जुट गया है. टीकाकरण उत्सव के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन से लेकर निगम के तमाम आला अधिकारी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
टीकाकरण केंद्र पर है विशेष व्यवस्था
कोरोना टीका उत्सव के अंतर्गत पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है. निगम के पार्षद और अधिकारियों द्वारा लगातार इन टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इतना ही नहीं टीकाकरण कराने आने वाले सभी लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया जा रहा है. इसके लिए सभी टीकाकरण स्थल पर सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसके साथ ही टीका लगने के बाद मरीजों के आराम के लिए भी टीकाकरण स्थल पर विशेष व्यवस्था की गई है, जहां लोग टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक आराम कर रहे हैं.
नोएडा: अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे बाद मिली जगह, पूरा परिवार संक्रमित
दिन-रात जुटे हैं निगम के कर्मचारी
चंदर नगर स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेटरनिटी हॉस्पिटल में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने आए पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने बताया कि टीकाकरण उत्सव को सफल बनाने में निगम के सभी कर्मचारी लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन रात टीका लगाने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई डिस्पेंसरी में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है, जहां निगम के पार्षद से लेकर अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी है खबर- राज्यपालों से संवाद करेंगे उपराष्ट्रपति नायडू और प्रधानमंत्री मोदी
निशुल्क लगाया जा रहा टीका
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ समिति के अध्यक्ष कंचन महेश्वरी ने बताया कि निगम के सभी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है. लोगों से इसके लिए किसी प्रकार की राशि नहीं ली जा रही है. टीकाकरण कराने वाले लोगों को केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए भी निगम द्वारा व्यवस्था की गई है. टीकाकरण उत्सव को लेकर निगम पूरी तरह से तैयार है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं.
एक केंद्र पर लगभग डेढ़ सौ लोगों को लग रहा टीका
चंदन नगर वार्ड के पार्षद दीपक मल्होत्रा ने बताया कि उनके वार्ड में प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सुबह 9 बजे से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वैसे आमतौर पर टीका 5 बजे तक लगाया जाता है लेकिन टीका लगाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर ही रखा जाता है. इसलिए टीकाकरण केंद्र पर शाम साढ़े 4 बजे तक ही लोगों को टीका लगाया जा रहा है. सिर्फ चंदर नगर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग यहां टीका लगवाने आ रहे हैं.