नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने रघुबरपुरा वार्ड में निगम डीबीसी कर्मचारियों के साथ मिलकर फॉगिंग कराई साथ ही जागरूकता के लिए पम्पलेट वितरित किए. लोगों के कूलरों में मच्छररोधी दवाई डलवाई और लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया.
इस मौके पर महापौर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए धरातल पर काम कर रहा है. डीबीसी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के खतरे से बचाने के लिए जीतोड़ काम कर रहे हैं. जबकि दिल्ली सरकार केवल विज्ञापनों के सहारे डीबीसी कर्मचारियों का श्रेय लेने कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की खुदकुशी
फॉगिंग के साथ एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार केवल विज्ञापनों के सहारे डीबीसी कर्मचारियों का श्रेय लेने कार्य कर रही है. महापौर ने लोगों से अपील है कि अपने आसपास पानी न जमा होने दें, कूलर, टंकियों को ढक कर रखे और मच्छर ना पैदा होने दे.