ETV Bharat / state

Delhi Flood: हथनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी, हाई अलर्ट पर केजरीवाल सरकार - flood in delhi

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद एक बार फिर बाढ़ का चेतावनी दी जा रही है. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से दिल्ली की ओर यमुना में छोड़ा 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसको लेकर केजरीवाल सरकार हाई अलर्ट पर है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों को आगाह किया जा रहा है.

danger of flood again loomed in Delhi
danger of flood again loomed in Delhi
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:24 PM IST

लोगों को जलस्तर बढ़ने की दी जा रही चेतावनी

नई दिल्ली: हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली की ओर यमुना में 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी है, ऐसे में दिल्ली सरकार हाई-अलर्ट पर है और बाढ़ जैसी घटना से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग के नवीनतम अपडेट के अनुसार, संभावना है कि कल शाम तक यमुना नदी खतरे के स्तर को पार कर सकती है. राजस्व मंत्री के अनुसार, इस स्थिति से उत्पन्न संभावित जोखिमों और चुनौतियों से निपटने के लिए, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूरी सरकार इसपर बारीकी से नजर बनाए हुए है और तैयारियों का निरीक्षण कर रही है.

उन्होंने कहा कि यदि यमुना का जल स्तर 206.7 मीटर तक बढ़ जाता है तो यमुना खादर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, सरकार इन संवेदनशील इलाकों में तत्काल निकासी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में नियमित मुनादी की जा रही हैं. ताकि निवासियों को संभावित खतरे के बारे में चेतावनी दी जा सके और वे आवश्यक सावधानी बरत सकें. राजस्व विभाग ने स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यापक उपाय किए हैं. चाहे वह मध्य जिला हो, पूर्वी जिला हो, या यमुना बाजार और यमुना खादर जैसे क्षेत्र हों, हमने आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की है.

यह भी पढ़ें- Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

इससे पहले यमुना का जलस्तर सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 208.66 मीटर तक पहुंच गया था. इसकी वजह से यमुना नदी का पानी आउटर रिंग रोड, आईटीओ रेड लाइट के साथ कई रिहायशी कॉलोनियों तक पहुंच गया था. वहीं राजघाट में घुसा पानी अब तक जमा है, जिसे निकालने के लिए एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में बाढ़ से प्रभावित लोग, अब भी बाढ़ राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi flood: बाढ़ की वजह से फसलें बर्बाद, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से की मुआवजे की मांग

लोगों को जलस्तर बढ़ने की दी जा रही चेतावनी

नई दिल्ली: हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली की ओर यमुना में 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी है, ऐसे में दिल्ली सरकार हाई-अलर्ट पर है और बाढ़ जैसी घटना से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग के नवीनतम अपडेट के अनुसार, संभावना है कि कल शाम तक यमुना नदी खतरे के स्तर को पार कर सकती है. राजस्व मंत्री के अनुसार, इस स्थिति से उत्पन्न संभावित जोखिमों और चुनौतियों से निपटने के लिए, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूरी सरकार इसपर बारीकी से नजर बनाए हुए है और तैयारियों का निरीक्षण कर रही है.

उन्होंने कहा कि यदि यमुना का जल स्तर 206.7 मीटर तक बढ़ जाता है तो यमुना खादर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, सरकार इन संवेदनशील इलाकों में तत्काल निकासी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में नियमित मुनादी की जा रही हैं. ताकि निवासियों को संभावित खतरे के बारे में चेतावनी दी जा सके और वे आवश्यक सावधानी बरत सकें. राजस्व विभाग ने स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यापक उपाय किए हैं. चाहे वह मध्य जिला हो, पूर्वी जिला हो, या यमुना बाजार और यमुना खादर जैसे क्षेत्र हों, हमने आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की है.

यह भी पढ़ें- Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

इससे पहले यमुना का जलस्तर सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 208.66 मीटर तक पहुंच गया था. इसकी वजह से यमुना नदी का पानी आउटर रिंग रोड, आईटीओ रेड लाइट के साथ कई रिहायशी कॉलोनियों तक पहुंच गया था. वहीं राजघाट में घुसा पानी अब तक जमा है, जिसे निकालने के लिए एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में बाढ़ से प्रभावित लोग, अब भी बाढ़ राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi flood: बाढ़ की वजह से फसलें बर्बाद, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से की मुआवजे की मांग

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.