ETV Bharat / state

Dog bite case: नोएडा में पालतू कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही पुलिस - dog attacks on 6 yrs old boy

नोएडा में एक बार फिर कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. घटना पनाश सोसाइटी की है, जहां एक 6 साल के बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया है. बच्चे के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया. बच्चों के पिता ने सोसाइटी में ही रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ फेज दो थाने में केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने वाले ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद कुत्ते का मालिक बच्चे को समझाने के बजाय हंसते हुए घटनास्थल से चला गया.

पालतू कुत्ते ने किया हमला: थाने में दी शिकायत में सोसाइटी निवासी मुदस्सिर खान ने बताया कि 6 वर्षीय बेटा दानियाल खान सोसायटी परिसर में टहल रहा था. इस दौरान एक दंपती अपने डॉगी को घुमा रहे थे. अचानक डॉगी ने बेटे पर हमला कर दिया. डॉगी ने बेटे की जांघ में अपने दांत गढ़ाकर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्चों ने घर जाकर रोते हुए इस बात की जानकारी परिजनों को दी. तुरंत बच्चे को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया.

इसके बाद जब सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक करवाई गई तो पता चला कि टॉवर-7 में रहने वाले राहुल के डॉगी ने दानियाल पर हमला किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुत्ते द्वारा बच्चों को काटे जाने के बाद भी राहुल एवं उसकी पत्नी ने बच्चे से उसका हाल तक नहीं पूछा और अपने कुत्ते को लेकर घर चले गए.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन, हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर हमला!

पुलिस कर रही जांच: थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जानकारी ली जा रही है. आए दिन पालतू डॉग व स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. डॉग पॉलिसी लागू करने के प्रति भी आमजनों में गंभीरता नहीं देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Dog Bite Case: गाजियाबाद में कुत्ते ने 11वीं क्लास के छात्र पर किया हमला, FIR दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया. बच्चों के पिता ने सोसाइटी में ही रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ फेज दो थाने में केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने वाले ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद कुत्ते का मालिक बच्चे को समझाने के बजाय हंसते हुए घटनास्थल से चला गया.

पालतू कुत्ते ने किया हमला: थाने में दी शिकायत में सोसाइटी निवासी मुदस्सिर खान ने बताया कि 6 वर्षीय बेटा दानियाल खान सोसायटी परिसर में टहल रहा था. इस दौरान एक दंपती अपने डॉगी को घुमा रहे थे. अचानक डॉगी ने बेटे पर हमला कर दिया. डॉगी ने बेटे की जांघ में अपने दांत गढ़ाकर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्चों ने घर जाकर रोते हुए इस बात की जानकारी परिजनों को दी. तुरंत बच्चे को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया.

इसके बाद जब सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक करवाई गई तो पता चला कि टॉवर-7 में रहने वाले राहुल के डॉगी ने दानियाल पर हमला किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुत्ते द्वारा बच्चों को काटे जाने के बाद भी राहुल एवं उसकी पत्नी ने बच्चे से उसका हाल तक नहीं पूछा और अपने कुत्ते को लेकर घर चले गए.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन, हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर हमला!

पुलिस कर रही जांच: थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जानकारी ली जा रही है. आए दिन पालतू डॉग व स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. डॉग पॉलिसी लागू करने के प्रति भी आमजनों में गंभीरता नहीं देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Dog Bite Case: गाजियाबाद में कुत्ते ने 11वीं क्लास के छात्र पर किया हमला, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.