नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तमाम सोसाइटी और सेक्टर बसने के साथ गांव की जनसंख्या कई लाख पार हो चुकी है. लेकिन वहां सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही है, जहां सुविधाएं न के बराबर हैं. इसके लिए कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) बिसरख को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) बनाने की मांग की गई. स्थानीय विधायक और सांसद से गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है.
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 5 लाख से अधिक आबादी है. लेकिन यहां के लोगों के पास सरकारी चिकित्सालय के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), बिसरख ही है. परंतु इस सीएससी केंद्र पर सुविधाएं बहुत कम है. यदि सरकार द्वारा इस केंद्र को एफयूआर यूनिट (फर्स्ट रेफरल यूनिट) बना दे तो यहां के नागरिकों को और भी सुविधाएं जैसे विशेष डॉक्टर, सर्जन, ब्लड बैंक एवं आकस्मिक स्थिति के लिए 24 घंटे सुविधाएं आदि मिलेंगी. अभी इन सुविधाओं के अभाव में यहां के नागरिकों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जहां पर इलाज कराना बहुत महंगा है.
उन्होंने कहा कि, सीएचसी बिसरख के पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है लेकिन यहां पर सुविधाओं की कमी है. यदि यहां अच्छी सुविधाएं मिल जाए तो नागरिकों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. समिति द्वारा इसकी मांग उच्चतर स्तर पर की जाएगी. इसके साथ ही सीएससी बिसरख में स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी आवश्यकता है. पहले यहां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं, लेकिन जब से उनका ट्रांसफर हुआ है तब से यहां पर कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है.
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के सदस्य, शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन कुमार मिश्रा से मिले और हॉस्पिटल में सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि इस सीएचसी केंद्र में सभी मरीजों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ बेड उपलब्ध है. यहां लगभग 50 बेड एवं छोटे बच्चों के लिए वैक्सीनेशन, एंटी रैबीज वैक्सीनेशन तथा ओपीडी की सुविधाएं गर्मियों में सोमवार से शनिवार सुबह 8 से 2 बजे तक चलती है.
यह भी पढ़ें-CMO का आदेश कागजों तक सीमित, कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
उधर समिति के सदस्य अनूप कुमार सोनी और हिमांशु राजपूत ने बताया कि, फिलहाल अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसे जांच की सुविधाएं नहीं है, लेकिन हमलोग जनता और स्वास्थ्य केंद्र की मदद से आसपास के सरकारी अस्पतालों की स्थिति को सुधार कर बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि, वह जल्द ही स्थानीय विधायक और सांसद से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में सुविधाएं बढ़ाने की मांग करेंगे, ताकि यहां पर सरकारी सुविधाएं बढ़ाई जा सके