नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि उन्हें सालों से समय पर वेतन नहीं मिला है और अब तो घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि कुछ समय तक तो उन्होंने कर्ज लेकर घर चलाया, लेकिन अब कर्ज मिलना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि बच्चों को शिक्षा तो देते हैं, लेकिन अब शिक्षा भी अधर में रह गई है. उनके बच्चों की स्कूल और कॉलेजों में फीस बकाया है और अब उनसे भी फीस मांगी जा रही है.
इन सब समस्याओं के बावजूद भी वह लोग स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी और नेता उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्हें वेतन के लिए प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ता है. प्रदर्शन और हड़ताल के बाद ही उनका वेतन मिल पाता है. प्रदर्शन में शामिल सेवा निर्मित शिक्षकों ने बताया कि छह महीने से ज्यादा समय से उन्हें पेंशन नहीं मिली है. बुढ़ापे में घर चलाने के लिए होंगे दर-दर की ठोकरें खाने पड़ रही हैं.
शिक्षकों के धरने पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों को लेकर संवेदनशील है. दिल्ली सरकार निगम का फण्ड नहीं दे रही है जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन देने में समस्या आ रही है.