नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और गांधीनगर के भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनिल बाजपेयी पर आरोप लगाया कि वह गौतम गंभीर की तरफ से चलाई जा रही जन रसोई को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं. हालांकि अनिल बाजपेयी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
दरअसल एक समाचार पत्र में अनिल बाजपेयी के हवाले से ख़बर छापी गई जिसमें दावा किया गया कि गौतम गंभीर द्वारा गांधीनगर के सर्कुलर रोड पर चलाई जा रही जन रसोई को सील कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद शाहदरा जिला के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकच कोचर, मंत्री रचना गर्ग के अलावा कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर भोजन किया.
ये भी पढ़ें: लव कुश रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, दशहरा उत्सव में आने का दिया न्योता
जन रसोई पहुंचे रामकिशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि अनिल बाजपेयी गौतम गंभीर के जन रसोई बंद होने की झूठी ख़बर फैला रहे हैं जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही ये भी कहा कि भाजपा संगठन महामंत्री को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया की दिल्ली भाजपा में उच्च पदों पर बैठे लोगों को समझना होगा की पार्टी के लिए कौन कितना अहमियत रखता है. इस मौके पर भाजपा शाहदरा ज़िले के अन्य लोगों ने भी एक स्वर में कहा की सांसद गौतम गंभीर की गरीबों के लिए चल रही जन रसोई पूर्वी दिल्ली के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो रही है.