नई दिल्ली : आनंद विहार बस अड्डे (आईएसबीटी) के गेट के पास झाड़ियों में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तोशिफ और फैसल के रूप में की गई है जबकि तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक मृतक एक पेशेवर अपराधी था और वह क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, जिसकी वजह से इलाके के दूसरे बदमाशों ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोठ ने शनिवार को बताया कि मंगलवार को आईएसबीटी, आनंद विहार के बाहर के गेट के सामने झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को मिली. एसआई सुनील स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. जहां करीब 25 साल के एक पुरुष का शव पड़ा था. मृतक का चेहरा चकनाचूर हो गया था. मृतक के शव के पास खून से सना पत्थर भी पड़ा था. इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. मृतक के फिंगर प्रिंट अपराधियों के उपलब्ध रिकॉर्ड से मिलान कराया गया, जिससे मृतक की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा निवासी सलमान के तौर पर हुई. सलमान के खिलाफ अलग-अलग थाने में स्नैचिंग चोरी और हत्या के प्रयास सहित चार मामला दर्ज पाया गया. मृतक की पहचान बाद में उसके पिता भोले खान ने भी की.
जांच के दौरान पता चला कि मृतक सलमान को आखरी बार दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी फैसल, तोशिफ और सलमान के साथ देखा गया था.
मधु विहार सब-डिवीजन के एसीपी विजेंदर सिंह की देखरेख में एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर फैसल और तौसीफ को सीमापुरी इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. फैसल और तोशिफ ने पूछताछ में बताया कि मृतक सलमान एक स्नैचर था और आईएसबीटी, आनंद विहार और उसके आसपास आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. वह गुस्सैल स्वभाव का था. वह आनंद विहार और उसके आसपास जेब काटने में शामिल अन्य अपराधियों पर हावी होना चाहता था. कई मौकों पर उसकी पिटाई भी कर चुका था. सलमान ने कई मौकों पर सलमान नाम के उसके सहयोगी को भी पीटा था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया
नए साल 2023 की पूर्व संध्या पर सलमान ने सीमा पुरी इलाके में उसकी पिटाई भी की थी. 2 जनवरी को आरोपी फैसल, तोशिफ, सलमान और उसके दोस्तों ने मृतक सलमान के साथ सीमापुरी इलाके में शराब का सेवन किया था. वहां से वे अपराध करने के लिए आईएसबीटी, आनंद विहार पहुंचे. इस दौरान सलमान ने आनंद विहार के आईएसबीटी में फिर से उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी झगड़े में आरोपी तोशिफ, फैसल और सलमान उसे आईएसबीटी आनंद विहार के गेट के सामने झाड़ियों में ले गए और उसके सिर पर भारी पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.
फैसल अनपढ़ है. वह दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज चोरी/सेंधमारी/आबकारी अधिनियम के 6 मामलों में शामिल पाया गया है. तोशिफ अपने पिता के साथ सिलाई का काम करता है. उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की. वह पीएस विवेक विहार, दिल्ली में दर्ज चोरी के 3 मामलों में शामिल पाया गया. फरार चल रहे तीसरे साथी सलमान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : एमसीडी में हंगामा: पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल ले सकते हैं कड़ा फैसला, नवनिर्वाचित पार्षदों का निलंबन भी संभव