नई दिल्ली: शाहदरा जिले की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ के बाद एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया. रिसीवर की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के संभल निवासी बाबू के तौर पर हुई है ,जबकि रिसीवर की पहचान यूपी के संभल निवासी इमरान के तौर पर हुई है.
डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि 7 अक्टूबर को कांति नगर में रहने वाले विजय कुमार ने बाइक चोरी के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर छानबीन शुरू की गई. क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को बाइक चोरी करते हुए देखा, पुलिस की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. फिर पीछा कर पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इलाके में दुपहिया वाहन की चोरी करता है. चुराए गए वाहन को वह इमरान नाम के युवक से बेच देता है, इमरान दुपहिया वाहनों की खरीद बिक्री का काम करता है. इसके बाद इमरान के ठिकाने पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल बरामद हो गई है.
दिल्ली पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार: शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में टेलर के साथ लूटपाट कर भाग रहे नाबालिक सहित दो बदमाशों को गांधीनगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से लूटा गया एक मोबाइल और पेपर कटर ब्लेड बरामद हुआ. डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान निशु उर्फ अमित के तौर पर हुई है ,जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है.
ये भी पढ़ें: