ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 2400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद - शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क पुलिस

होली से पहले दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कार से अवैध शराब की तस्करी करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 2400 क्वार्टर शराब बरामद की है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में केस दर्ज है.

delhi news
दिल्ली मेंं तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:01 PM IST

दिल्ली मेंं तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : होली के मद्देनजर अवैध शराब की एक बड़ी खेप को शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने कार से 48 पेटियों में रखी गई 2400 क्वार्टर शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कार चालक को गिरफ्तार कर शराब और कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार कार चालक की पहचान सुनील पुत्र राम गोपाल शर्मा के रूप में हुई है. वह दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है.

शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल (एचसी) देवेंद्र और एचसी दुष्यंत पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जीटीबी एंक्लेव इलाके में आने वाला है. अवैध शराब के संबंध में गुप्त सूचना पर जीटीबी एनक्लेव के एफ-पॉकेट के पास जाल बिछाया गया और एक कार को पकड़ लिया गया.

कार की तलाशी करने पर अवैध शराब के 48 कार्टून पाए गए, जिनमें से प्रत्येक में 50 क्वार्टर थे. जिसे हरियाणा से लाकर दिल्ली में बिक्री के लिए रखा गया था. कार चालक सुनील के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/58 के तहत एफआईआर संख्या 86/23 के तहत एक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सुनील के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह लंबे समय से शराब की तस्करी में सक्रिय है. हरियाणा से शराब लाकर उसे दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करता है. शराब की तस्करी करने में वह कार का इस्तेमाल करता है, ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि उसके इस गैंग में और कौन-कौन से लोग शामिल है.

दिल्ली मेंं तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : होली के मद्देनजर अवैध शराब की एक बड़ी खेप को शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने कार से 48 पेटियों में रखी गई 2400 क्वार्टर शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कार चालक को गिरफ्तार कर शराब और कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार कार चालक की पहचान सुनील पुत्र राम गोपाल शर्मा के रूप में हुई है. वह दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है.

शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल (एचसी) देवेंद्र और एचसी दुष्यंत पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जीटीबी एंक्लेव इलाके में आने वाला है. अवैध शराब के संबंध में गुप्त सूचना पर जीटीबी एनक्लेव के एफ-पॉकेट के पास जाल बिछाया गया और एक कार को पकड़ लिया गया.

कार की तलाशी करने पर अवैध शराब के 48 कार्टून पाए गए, जिनमें से प्रत्येक में 50 क्वार्टर थे. जिसे हरियाणा से लाकर दिल्ली में बिक्री के लिए रखा गया था. कार चालक सुनील के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/58 के तहत एफआईआर संख्या 86/23 के तहत एक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सुनील के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह लंबे समय से शराब की तस्करी में सक्रिय है. हरियाणा से शराब लाकर उसे दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करता है. शराब की तस्करी करने में वह कार का इस्तेमाल करता है, ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि उसके इस गैंग में और कौन-कौन से लोग शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.