नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने गर्भवती महिला की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है. पुलिस ने लेबर पेन से तड़प रही एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाली रहमती खातून को रात तकरीबन 8 बजे लेबर पेन हुआ. रहमती के पति ने एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं लगा.
जिसके बाद महिला के पति ने दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर मदद मंगी. दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर रहमती के पास पहुंची और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रहमती ने बच्चे को जन्म दिया.
रहमती और उसका परिवार दिल्ली पुलिस को धन्यवाद करते नहीं थक रहा है. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की मदद से आज उनके घर मे खुशियां आई हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस इन दिनों लोगों की काफी मदद करने में जुटी हुई है.
पुलिस पर एक तरफ लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी है, वही दूसरी तरफ ड्यूटी के समय मिलने वाली कॉल पर लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी भी है.