ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution Update: प्रदूषण से परेशान दिल्ली को मिली राहत, हवा की रफ्तार बढ़ने से छटा प्रदूषण

लंबे समय बाद बुधवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. हवा की रफ्तार बढ़ने के बाद यहां प्रदूषण में कमी देखने को मिली है.

Delhi NCR Pollution Update
Delhi NCR Pollution Update
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: लंबे वक्त से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को बुधवार को जहरीली हवा से राहत मिली है. बीते दिनों दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण ऑरेंज और रेड जोन में चल रहा था. बुधवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर 201, गाजियाबाद का 186, नोएडा का 188 और ग्रेटर नोएडा का 204 AQI दर्ज किया गया है. हवा की रफ्तार में हुई बढ़ोतरी के कारण प्रदूषण छट रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर 169
आईटीओ दिल्ली 167
सिरिफ्फोर्ट191
आरके पुरम 181
पंजाबी बाग 228
आया नगर149
लोधी रोड171
CRRI मथुरा रोड151
पूसा153
जेएलएन स्टेडियम142
नेहरू नगर212

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम 165
लोनी 192

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62 181
सेक्टर 125245
सेक्टर 116170

Air quality Index: एयर क्वालिटी इंडेक्स को रीडिंग के अनुसार 6 कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी 0-50 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'अच्छी' श्रेणी में रखा गया है. दूसरी कैटेगरी 51-100 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा गया है. तीसरी कैटेगरी 101-200 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'मध्यम' श्रेणी में रखा गया है. चौथी कैटेगरी 201-300 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. पांचवीं कैटेगरी 301-400 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रखा गया है, जबकि छठी कैटेगरी 401-500 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. 500 के ऊपर AOI को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसे मापते हैं वायु की गुणवत्ता: हवा की शुद्धता को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का प्रयोग करते हैं. ये एक इकाई है. इससे पता चलता है कि उस स्थान की हवा की शुद्धता कितनी है. एक्यूआई में 8 प्रदूषण तत्वों का परीक्षण किया जाता है. अगर इनकी मात्रा निर्धिरित सीमा से ज्यादा है तो वायु का स्तर खराब है, जिन 8 तत्वों का परीक्षण किया जाता है वो तत्व हैं- PM10, PM2.5, NO2 (नाइट्रोजन ऑक्साइड), SO2 (सल्फर ऑक्साइड), CO3 (कार्बन ऑक्साइड), O3 (ओजोन का उत्सर्जन), NH3 (अमोनिया) PB (लेड), ये सभी यह बताते हैं कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है.

ये भी पढ़ें: Centre issues heatwave alert : गर्मी को लेकर केंद्र ने जारी किया अलर्ट, दोपहर 12 से 3 बजे तक सतर्कता बरतने की सलाह

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: लंबे वक्त से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को बुधवार को जहरीली हवा से राहत मिली है. बीते दिनों दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण ऑरेंज और रेड जोन में चल रहा था. बुधवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर 201, गाजियाबाद का 186, नोएडा का 188 और ग्रेटर नोएडा का 204 AQI दर्ज किया गया है. हवा की रफ्तार में हुई बढ़ोतरी के कारण प्रदूषण छट रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर 169
आईटीओ दिल्ली 167
सिरिफ्फोर्ट191
आरके पुरम 181
पंजाबी बाग 228
आया नगर149
लोधी रोड171
CRRI मथुरा रोड151
पूसा153
जेएलएन स्टेडियम142
नेहरू नगर212

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम 165
लोनी 192

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62 181
सेक्टर 125245
सेक्टर 116170

Air quality Index: एयर क्वालिटी इंडेक्स को रीडिंग के अनुसार 6 कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी 0-50 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'अच्छी' श्रेणी में रखा गया है. दूसरी कैटेगरी 51-100 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा गया है. तीसरी कैटेगरी 101-200 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'मध्यम' श्रेणी में रखा गया है. चौथी कैटेगरी 201-300 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. पांचवीं कैटेगरी 301-400 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रखा गया है, जबकि छठी कैटेगरी 401-500 एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. 500 के ऊपर AOI को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसे मापते हैं वायु की गुणवत्ता: हवा की शुद्धता को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का प्रयोग करते हैं. ये एक इकाई है. इससे पता चलता है कि उस स्थान की हवा की शुद्धता कितनी है. एक्यूआई में 8 प्रदूषण तत्वों का परीक्षण किया जाता है. अगर इनकी मात्रा निर्धिरित सीमा से ज्यादा है तो वायु का स्तर खराब है, जिन 8 तत्वों का परीक्षण किया जाता है वो तत्व हैं- PM10, PM2.5, NO2 (नाइट्रोजन ऑक्साइड), SO2 (सल्फर ऑक्साइड), CO3 (कार्बन ऑक्साइड), O3 (ओजोन का उत्सर्जन), NH3 (अमोनिया) PB (लेड), ये सभी यह बताते हैं कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है.

ये भी पढ़ें: Centre issues heatwave alert : गर्मी को लेकर केंद्र ने जारी किया अलर्ट, दोपहर 12 से 3 बजे तक सतर्कता बरतने की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.