ETV Bharat / state

Delhi Crime: स्कूटी से घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, बदमाशों ने नुकीले हथियार से घोंपकर कर दी हत्या

दिल्ली के मंडावली में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने नुकीले हथियार से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हत्यारों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:48 PM IST

स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की नुकीले हथियार से घोंपकर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली इलाके में रेलवे पुलिया के नीचे स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की नुकीले हथियार से घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय सुधा गुप्ता के तौर पर हुई है. वह लक्ष्मी नगर में अपने पुश्तैनी मकान में रहती थी. उनके पति का देहांत हो चुका है.

बताया जा रहा है कि सुधा गुप्ता मंडावली में अपने एक मकान का किराया लेकर स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मंडावली पुलिया के नीचे उन्हें दो लड़कों ने रोक लिया और उन पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया. मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

रेहड़ी वाले पर हत्या का आरोप: महिला की बेटियों का आरोप है कि मंडावली के सामने रेहड़ी वाला दुकान लगाता है. रेहड़ी को हटाने को लेकर उससे विवाद चल रहा था. उसने मारने की धमकी दी थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि रेहड़ी वाले ने ही सुधा गुप्ता की हत्या करवाई है.

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

महिला के शरीर पर मिले कई घाव के निशान: इस पूरी घटना को लेकर पूर्वी दिल्ली जिला की डिसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि पुलिस टीम ने एमएलसी एकत्र किया है, जिसमें डॉक्टर ने सड़क यातायात दुर्घटना के कारण आघात की राय व्यक्त की है. मृतक के शव की जांच करने पर, पुलिस कर्मचारियों ने बाएं कंधे, चेहरे, छाती के किनारे, कमर और पीठ पर कई घाव देखे हैं. कर्मचारियों ने तुरंत मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया, जिन्होंने यह भी कहा कि किसी धारदार चीज से कई छेद किए गए थे. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की नुकीले हथियार से घोंपकर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली इलाके में रेलवे पुलिया के नीचे स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की नुकीले हथियार से घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय सुधा गुप्ता के तौर पर हुई है. वह लक्ष्मी नगर में अपने पुश्तैनी मकान में रहती थी. उनके पति का देहांत हो चुका है.

बताया जा रहा है कि सुधा गुप्ता मंडावली में अपने एक मकान का किराया लेकर स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मंडावली पुलिया के नीचे उन्हें दो लड़कों ने रोक लिया और उन पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया. मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

रेहड़ी वाले पर हत्या का आरोप: महिला की बेटियों का आरोप है कि मंडावली के सामने रेहड़ी वाला दुकान लगाता है. रेहड़ी को हटाने को लेकर उससे विवाद चल रहा था. उसने मारने की धमकी दी थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि रेहड़ी वाले ने ही सुधा गुप्ता की हत्या करवाई है.

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

महिला के शरीर पर मिले कई घाव के निशान: इस पूरी घटना को लेकर पूर्वी दिल्ली जिला की डिसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि पुलिस टीम ने एमएलसी एकत्र किया है, जिसमें डॉक्टर ने सड़क यातायात दुर्घटना के कारण आघात की राय व्यक्त की है. मृतक के शव की जांच करने पर, पुलिस कर्मचारियों ने बाएं कंधे, चेहरे, छाती के किनारे, कमर और पीठ पर कई घाव देखे हैं. कर्मचारियों ने तुरंत मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया, जिन्होंने यह भी कहा कि किसी धारदार चीज से कई छेद किए गए थे. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.