नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस ने शराब तस्करी करने वाली गिरोह का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना के आधार पर चोरी की गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई होने की खबर मिली, जिसे दिल्ली एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने नाकाम कर दिया है. इस दौरान उन्होंने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
डीसीपी संजय कुमार सेन का बयान: क्षेत्र में अवैध शराब की खेप की डिलीवरी के संबंध में एएटीएस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने एसएचओ शास्त्री पार्क की देखरेख में 5 सदस्यीय टीम का गठन किया. इस टीम में हेड कांस्टेबल (एचसी) प्रभास, एचसी नितिन, एचसी रहीस, कॉन्स्ट चेतन और कॉन्स्ट रंजीत को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोट मार्केट रोड, शास्त्री पार्क में वाहनों की जांच शुरू की. शाम करीब 06:40 बजे एक मिनी टेम्पो में सवार दो लोग पुलिस टीम को पास आते देख गाड़ी से उतरकर भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. जांच करने पर टेम्पो में अवैध शराब के कार्टन लदे मिले. इस दौरान गाड़ी से अवैध शराब के 3750 क्वार्टर बोतले बरामद हुई.
ये भी पढ़े: Asaram Bapu in 2013 Rape case : शिष्या से दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम को उम्रकैद
पुलिस ने दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत शास्त्री पार्क थाने में मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान मनोज और सुरेश के रूप में हुई. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह मौजपुर के स्थानीय क्षेत्र में बेचने के लिए बहादुरगढ़, हरियाणा से शराब के खेप लाए थे. वहीं इंजन और चेसिस नंबर जांच करने पर मिनी टेम्पो पर लगी पंजीकरण प्लेट नकली पाई गई. आगे की जांच में वाहन का मूल पंजीकरण नंबर डीएल -1एलआर -8504 के रूप में सामने आया और इसे ई-एफआईआर नंबर 021964/21 के तहत चोरी का पाया गया. मामले में आगे की जांच चल रही है. गौरतलब है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और तरह-तरह से हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़े: जिस घर से उठने वाली थी डोली, वहां से निकली भाई की अर्थी, जानिए, पूरा मामला
ये भी पढ़े: दिल्ली में आपसी विवाद में सरेआम फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल