नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के एक घर में एक दंपति का शव संदिग्ध हालत में मिले हैं. आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति यूपी पुलिस में तैनात था और पत्नी RAF में सिपाही बताई जा रही है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. घटना शनिवार शाम की है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के अंकुर विहार का है, जहां पर राजेश और उनकी पत्नी मीनाक्षी के शव घर से बरामद हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि दोनों ने आत्महत्या की है. पति राजेश यूपी पुलिस में तैनात बताए जा रहे हैं, जबकि मीनाक्षी आरएएफ में तैनात बताई जा रही है. दोनों ही सिपाही बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल राजेश की तैनाती यूपी के रामपुर जिले में थी, जबकि पत्नी मीनाक्षी मेरठ में तैनात थी. दोनों ने कुछ दिन पहले अपनी नौकरी से छुट्टी ली थी.
सुसाइड नोट नहीं मिला
पड़ोस के लोगों ने बताया कि घर से कोई आवाज नहीं आने पर उसे शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस राजेश के घर पहुंची. बताया जा रहा है कि मीनाक्षी की लाश बेड पर थी और राजेश फंदे से लटका हुआ पाया गया. घर से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने कई अन्य सामान और दस्तावेज के अलावा मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं. उनसे आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने दोनों के परिवारों को भी सूचित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: लेंटर गिरने के हादसे का पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 2 की मौत, 11 घायल