नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को 2 बच्चे लापता अचानक लापता हो गए थे, जिनके शव शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं. एक शव गाजियाबाद के खोड़ा नहर से जबकि दूसरा शव दिल्ली के गाजीपुर इलाके की नहर से बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की मौत डूबने से हुई है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
हत्या या हादसा: एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, 11 मई को बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. दोनों बच्चे कौशांबी के भवापुर इलाके के रहने वाले थे, जिनके नाम रोहन (13) और समीर (11) हैं. इनकी तलाश के दौरान शुक्रवार को पहले बच्चे की लाश खोड़ा की नहर में मिली. इसके बाद आगे की छानबीन में दूसरे बच्चे की लाश गाजीपुर के पास नहर में मिली. अब पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि यह हादसे का मामला है या हत्या का, क्योंकि दोनों बच्चों की लाश अलग-अलग जगहों पर मिली है. आशंका जताई गई कि एक बच्चे की लाश बहकर दूसरी जगह पहुंच गई होगी.
यह भी पढ़ें-यमुना नदी में मिली महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: मामले में पुलिस भौवापुर इलाके से सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें बच्चों के आने और जाने आदि की गतिविधि कैद हुई होंगी. इसके अलावा वैशाली के आसपास की नहर के फुटेज की भी जांच की जा रही है. मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है. दोनों बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में मातम का माहौल. परिवारवालों का कहना है कि मामले में क्या हुआ, इसका जल्द से जल्द पता लगाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के उत्तम नगर में बैग में मिली युवक की लाश, दो आरोपी गिरफ्तार