नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भीषण हादसा हुआ है. इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. ट्रॉनिका सिटी इलाके में मंगलवार शाम फायर एक्सटिंग्यूशर के प्लांट में अचानक सिलेंडर फट गया जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतकों का नाम अमजद और रहमान है. उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है. मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
एसीपी सूर्य बली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "ट्रॉनिका सिटी इलाके में सूचना मिली कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ.
के में एक निर्माणाधीन इमारत के लेंटर गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जहां निर्माणाधीन मॉल की बिल्डिंग का लेंटर रात के वक्त अचानक गिर गया. बिल्डिंग में काम कर रहे कई मजदूर इसके मलबे में दब गए. हादसे में 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाके में दो दिन के अंदर यह दूसरा मामला है. दोनों घटनाओं में तीन मजदूरों की जान चली गई. इससे यह पता चलता है कि कंपनी सुरक्षा नियम का कितना पालन कर रही है.