ETV Bharat / state

नोएडा: अलग-अलग तरीके से दो लोगों को साइबर ठगों ने लगाया चूना - SHO Surajpur Awadhesh Pratap Singh

नोएडा में साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीके से दो लोगों को अपना शिकार बना लिया. पहले मामले में सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले युवक से 50 हजार 321 रुपये की ठगी हुई जबकि दूसरे मामले में ओला स्कूटर बुक कराने के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने ऑनलाइन 41 हजार रुपये ठग लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 12:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 लोगों को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. पहले मामले में नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले युवक से अज्ञात साइबर ठगों ने 50 हजार 321 रुपये की ठगी कर ली. वहीं दूसरे मामले में ओला स्कूटर बुक कराने के नाम पर ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन 41 हजार रुपये ठग लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Cyber Thug: CRPF का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने असम पुलिस अधिकारी को लगाया चूना


नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे की प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि भूपेंद्र सिंह नामक युवक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मोबाइल फोन गिर गया था. उसने अपना फोन का सिम बंद करवाने के लिए गूगल से सर्च करके मोबाइल फोन के कस्टमर केयर पर बात किया. उधर से एक व्यक्ति का फोन आया. उसने अपने आपको मोबाइल फोन कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि आप दो रुपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करें. दो रुपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करने के बहाने आरोपी ने उनका ओटीपी नंबर हासिल कर लिया, तथा उनके खाते से 50,321 रुपये निकाल लिए.

वहीं थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार, निवासी डेल्टा प्रथम ग्रेटर नोएडा में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने ऑनलाइन ओला बाइक बुक कराई. साइबर ठगों ने एडवांस में पेमेंट मांगी तथा धोखाधड़ी करके 41,026 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अमेरिकी नागरिकों से 6 लाख डॉलर का चूना लगानेवाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार


नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 लोगों को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. पहले मामले में नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले युवक से अज्ञात साइबर ठगों ने 50 हजार 321 रुपये की ठगी कर ली. वहीं दूसरे मामले में ओला स्कूटर बुक कराने के नाम पर ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन 41 हजार रुपये ठग लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Cyber Thug: CRPF का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने असम पुलिस अधिकारी को लगाया चूना


नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे की प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि भूपेंद्र सिंह नामक युवक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मोबाइल फोन गिर गया था. उसने अपना फोन का सिम बंद करवाने के लिए गूगल से सर्च करके मोबाइल फोन के कस्टमर केयर पर बात किया. उधर से एक व्यक्ति का फोन आया. उसने अपने आपको मोबाइल फोन कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि आप दो रुपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करें. दो रुपये की धनराशि ऑनलाइन जमा करने के बहाने आरोपी ने उनका ओटीपी नंबर हासिल कर लिया, तथा उनके खाते से 50,321 रुपये निकाल लिए.

वहीं थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार, निवासी डेल्टा प्रथम ग्रेटर नोएडा में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने ऑनलाइन ओला बाइक बुक कराई. साइबर ठगों ने एडवांस में पेमेंट मांगी तथा धोखाधड़ी करके 41,026 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अमेरिकी नागरिकों से 6 लाख डॉलर का चूना लगानेवाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.