नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल को नवगठित अहम कमेटी आर.पी. सेल की जिम्मेदारी दी गई है. अपर्णा गोयल ने EDMC RP cell के चेयरपर्सन पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने नामांकन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. ऐसे में दोनों का जीतना तय है. नामांकन के मौके पर नेता सदन सतपाल सिंह मौजूद रहे.
पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी - पार्षद अपर्णा गोयल आरपी सेल कमेटी चेयरपर्सन
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नवगठित आरपी सेल समिति के चेयरपर्सन पद के लिये आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने नामांकन किया. चूंकि बीजेपी बहुमत में है, इसलिये उनका और उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने वाले पार्षद दुर्गेश तिवारी का जीतना तय माना जा रहा है.
![पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी councilor-aparna-goyal-became-chairperson-of-rp-cell-committee-in-east-delhi-municipal-corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13357389-thumbnail-3x2-ajy.jpg?imwidth=3840)
पार्षद अपर्णा गोयल को मिली आरपी सेल कमेटी की जिम्मेदारी
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल को नवगठित अहम कमेटी आर.पी. सेल की जिम्मेदारी दी गई है. अपर्णा गोयल ने EDMC RP cell के चेयरपर्सन पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने नामांकन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. ऐसे में दोनों का जीतना तय है. नामांकन के मौके पर नेता सदन सतपाल सिंह मौजूद रहे.
पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी
पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी
Last Updated : Oct 17, 2021, 9:27 PM IST