ETV Bharat / state

पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी - पार्षद अपर्णा गोयल आरपी सेल कमेटी चेयरपर्सन

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नवगठित आरपी सेल समिति के चेयरपर्सन पद के लिये आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने नामांकन किया. चूंकि बीजेपी बहुमत में है, इसलिये उनका और उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने वाले पार्षद दुर्गेश तिवारी का जीतना तय माना जा रहा है.

councilor-aparna-goyal-became-chairperson-of-rp-cell-committee-in-east-delhi-municipal-corporation
पार्षद अपर्णा गोयल को मिली आरपी सेल कमेटी की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:27 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल को नवगठित अहम कमेटी आर.पी. सेल की जिम्मेदारी दी गई है. अपर्णा गोयल ने EDMC RP cell के चेयरपर्सन पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने नामांकन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. ऐसे में दोनों का जीतना तय है. नामांकन के मौके पर नेता सदन सतपाल सिंह मौजूद रहे.

पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी
सतपाल सिंह ने बताया कि आरपी सेल की समिति पहले भी थी, लेकिन कुछ वर्ष से समिति को रद्द कर दिया गया था. हालांकि इसकी अहमियत को देखते हुए इस कमेटी का एक बार फिर गठन किया गया है. अपर्णा गोयल ने कहा कि पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे वह ईमानदारी से निभाएंगी. उनका प्रयास रहेगा कि निगम के आर्थिक स्रोत को बढ़ाया जाए.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल को नवगठित अहम कमेटी आर.पी. सेल की जिम्मेदारी दी गई है. अपर्णा गोयल ने EDMC RP cell के चेयरपर्सन पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने नामांकन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. ऐसे में दोनों का जीतना तय है. नामांकन के मौके पर नेता सदन सतपाल सिंह मौजूद रहे.

पार्षद अपर्णा गोयल को मिली RP cell committee की जिम्मेदारी
सतपाल सिंह ने बताया कि आरपी सेल की समिति पहले भी थी, लेकिन कुछ वर्ष से समिति को रद्द कर दिया गया था. हालांकि इसकी अहमियत को देखते हुए इस कमेटी का एक बार फिर गठन किया गया है. अपर्णा गोयल ने कहा कि पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे वह ईमानदारी से निभाएंगी. उनका प्रयास रहेगा कि निगम के आर्थिक स्रोत को बढ़ाया जाए.
Last Updated : Oct 17, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.