नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के घड़ोली वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने स्प्रिंकलर मशीन से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस अभियान में घड़ोली वार्ड से पूर्व निगम पार्षद व आम आदमी पार्टी के नेता संजय चौधरी, पार्टी कार्यकर्ता सहित आरडब्ल्यूए ज्वाइंट फ्रंट के पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने निगम के सैनिटाइजेशन अभियान में सहयोग किया.
घड़ोली वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान इस दौरान संजय चौधरी और आरडब्लूए ज्वाइंट फ्रंट के पदाधिकारी खुद क्षेत्र में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव करते नजर आए. संजय चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. निगम के कर्मचारी स्प्रिंकलर मशीन से क्षेत्र में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि निगम के सैनिटाइजेशन अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत