नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में आनंद विहार के निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने डी सीलिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में डी सीलिंग की कारवाई शुरू नहीं हुई है.
चिंता जतााते हुए पार्षद गुंजन गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद डी सीलिंग की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. गुंजन गुप्ता ने कहा कि जनवरी 2018 में सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. बेसमेंट में जिन लोगों ने एक-दो कमरे बनाए थे, उसे सील कर दिया गया. करीब ढाई साल से लोगों का सामान पड़ा हुआ है, जो खराब हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के 4 हफ्ते बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से डी सीलिंग की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. गुंजन गुप्ता ने मांग की है कि दिवाली से पहले क्षेत्र में डी सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाए.