ETV Bharat / state

गाजियाबाद के कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर आपत्ति से भड़के छात्र, हिंदू रक्षा दल ने जताया विरोध

गाजियाबाद के सुंदर दीप कॉलेज में एक बार फिर जय श्री राम बोलने पर विवाद हुआ. विवाद फ्रेशर्स पार्टी के दौरान हुआ जब कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए मांफी मांग ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:08 PM IST

धर्म के नाम पर विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर धर्म के नाम पर विवाद सामने आया है. जय श्री राम बोलने पर कॉलेज में विवाद का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला अब तक पुलिस में नहीं पहुंचा है. हिंदू रक्षा दल ने इस मामले पर बयान जारी किया है. हिंदू रक्षा दल का कहना है कि दल के अध्यक्ष को मामले की शिकायत स्टूडेंट्स ने दी थी.

जय श्रीराम बोलने पर विवाद: मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके के सुंदर दीप कॉलेज का है, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में छात्रों और सिक्योरिटी के बीच नोकझोंक होती दिख रही है. बीच में कॉलेज मैनेजमेंट से जुड़ी एक फीमेल सीनियर स्टाफ भी आती हैं. वीडियो में महिला इन छात्रों को कहती है कि नौटंकी मत करो, तुम लोग घर में एक दीया तक तो जलाते नहीं होंगे. आरोप है कि फ्रेशर पार्टी में जय श्रीराम बोलने पर विवाद हुआ था और नोंक झोंक हुई. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई, मगर हिंदू रक्षा दल को मामले को लेकर शिकायत की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: एबीईएस कॉलेज में 'जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कॉलेज को घेरा

कॉलेज ने मांगी माफी : हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि कॉलेज में उन्होंने रक्षा दल का सदस्य भेजा, जिसके बाद कॉलेज ने माफी मांगी है. लेकिन अगर कोई भी जय श्री राम बोलने पर आपत्ति व्यक्त करेगा, तो उसके खिलाफ प्रोटेस्ट होगा ही होगा. दो हफ्ते पहले गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में भी जय श्री राम बोलने के मामले में विवाद हुआ था. हालांकि विवाद के बाद उस मामले में प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी

धर्म के नाम पर विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर धर्म के नाम पर विवाद सामने आया है. जय श्री राम बोलने पर कॉलेज में विवाद का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला अब तक पुलिस में नहीं पहुंचा है. हिंदू रक्षा दल ने इस मामले पर बयान जारी किया है. हिंदू रक्षा दल का कहना है कि दल के अध्यक्ष को मामले की शिकायत स्टूडेंट्स ने दी थी.

जय श्रीराम बोलने पर विवाद: मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके के सुंदर दीप कॉलेज का है, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में छात्रों और सिक्योरिटी के बीच नोकझोंक होती दिख रही है. बीच में कॉलेज मैनेजमेंट से जुड़ी एक फीमेल सीनियर स्टाफ भी आती हैं. वीडियो में महिला इन छात्रों को कहती है कि नौटंकी मत करो, तुम लोग घर में एक दीया तक तो जलाते नहीं होंगे. आरोप है कि फ्रेशर पार्टी में जय श्रीराम बोलने पर विवाद हुआ था और नोंक झोंक हुई. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई, मगर हिंदू रक्षा दल को मामले को लेकर शिकायत की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: एबीईएस कॉलेज में 'जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने कॉलेज को घेरा

कॉलेज ने मांगी माफी : हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि कॉलेज में उन्होंने रक्षा दल का सदस्य भेजा, जिसके बाद कॉलेज ने माफी मांगी है. लेकिन अगर कोई भी जय श्री राम बोलने पर आपत्ति व्यक्त करेगा, तो उसके खिलाफ प्रोटेस्ट होगा ही होगा. दो हफ्ते पहले गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में भी जय श्री राम बोलने के मामले में विवाद हुआ था. हालांकि विवाद के बाद उस मामले में प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.