नई दिल्ली: जन्माष्टमी के मद्देनजर श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदिरों को सेनेटाइज किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में और डॉक्टर अशोक कुमार वालिया, गुरुचरन सिंह राजू के निर्देशानुसार जन्माष्टमी पर मंदिरों में सैनिटाइजेशन किया गया है.
मंदिरों में सैनिटाइजेशन का काम करवाया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का आगमन अधिक होगा. इसी को देखते हुए ये आवश्यक था कि मंदिरों को सेनेटाइज किया गया है. गीता कॉलोनी इलाके स्थित सुंदर पार्क मंदिर, काली माता मंदिर, पतवारी माता मंदिर (शास्त्री नगर), 15-ब्लॉक मंदिर में सैनिटाइजेशन किया गया.
गीता कॉलोनी के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय ने कहा कि हमें बीमारी से लड़ना है. बीमार से नहीं. गीता कॉलोनी ब्लॉक कांग्रेस ने ठाना है कि कोरोना को हराना है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि इस महामारी के समय में आप अपने आप को अकेला ना समझे. पूरी गीता कॉलोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आपके साथ है.