ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा, समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - टैंकर से बिक रहा है पानी

दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार 9 वर्षों में दिल्ली में हर घर नल से स्वच्छ जल देने में पूरी तरह विफल हो गई. उन्होंने इसके साथ ही जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:08 PM IST

Updated : May 22, 2023, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार 9 वर्षों में दिल्ली में हर घर नल से स्वच्छ जल देने के अपने वादे को निभाने में पूरी तरह विफल हो गई है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी में पानी की मांग भी बढ़ने से दिल्ली आपातकाल की स्थिति बन गई है, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक 300-400 एमजीडी पानी की कमी की पूर्ति के लिए कोई समाधान नहीं निकाला है, जिसके कारण आधी दिल्ली पीने का पानी न मिलने के कारण प्रतिमाह 2-3 हजार रुपये खर्च करने के लिए मजबूर है.

समाधान न होने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर जल्द दिल्ली में जलापूर्ति के लिए कोई समाधान नहीं निकालेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल ने 1300-1400 एमजीडी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की डिवीजन वाईज एक रिपोर्ट में खुद प्रशासन ने स्वीकारा है कि दिल्ली वालों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार 12,344 पानी के सैंपल की जांच में 35 प्रतिशत सैंपल फेल पाए गए.

इसे भी पढ़ें: Rumors of Bombs in School: हाईकोर्ट ने स्कूलों में बम होने की अफवाह मामले में पुलिस से मांगा जवाब

टैंकर से बिक रहा है पानी: उन्होंने कहा कि टैंकर माफिया हावी है और आप पार्टी के नेताओं की सांठगांठ से खुले में पानी बिक रहा है. यमुना का पानी दूषित है और दिल्ली बोर्ड का पानी इतना दूषित है कि बिना फिल्टर पानी नहीं पी सकते. जल संकट से दिल्ली की जनता त्रस्त है, केजरीवाल ढोंग करने की बजाय दिल्लीवालों को जवाब दें कि दिल्ली 9 वर्षों में भी जल संकट से उबर क्यों नही पाई.

इसे भी पढ़ें: Ordinance in Delhi: अध्यादेश पर संजय सिंह बोले- इतनी क्रूरता अच्छी बात नहीं मोदी जी

नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार 9 वर्षों में दिल्ली में हर घर नल से स्वच्छ जल देने के अपने वादे को निभाने में पूरी तरह विफल हो गई है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी में पानी की मांग भी बढ़ने से दिल्ली आपातकाल की स्थिति बन गई है, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक 300-400 एमजीडी पानी की कमी की पूर्ति के लिए कोई समाधान नहीं निकाला है, जिसके कारण आधी दिल्ली पीने का पानी न मिलने के कारण प्रतिमाह 2-3 हजार रुपये खर्च करने के लिए मजबूर है.

समाधान न होने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर जल्द दिल्ली में जलापूर्ति के लिए कोई समाधान नहीं निकालेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल ने 1300-1400 एमजीडी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की डिवीजन वाईज एक रिपोर्ट में खुद प्रशासन ने स्वीकारा है कि दिल्ली वालों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार 12,344 पानी के सैंपल की जांच में 35 प्रतिशत सैंपल फेल पाए गए.

इसे भी पढ़ें: Rumors of Bombs in School: हाईकोर्ट ने स्कूलों में बम होने की अफवाह मामले में पुलिस से मांगा जवाब

टैंकर से बिक रहा है पानी: उन्होंने कहा कि टैंकर माफिया हावी है और आप पार्टी के नेताओं की सांठगांठ से खुले में पानी बिक रहा है. यमुना का पानी दूषित है और दिल्ली बोर्ड का पानी इतना दूषित है कि बिना फिल्टर पानी नहीं पी सकते. जल संकट से दिल्ली की जनता त्रस्त है, केजरीवाल ढोंग करने की बजाय दिल्लीवालों को जवाब दें कि दिल्ली 9 वर्षों में भी जल संकट से उबर क्यों नही पाई.

इसे भी पढ़ें: Ordinance in Delhi: अध्यादेश पर संजय सिंह बोले- इतनी क्रूरता अच्छी बात नहीं मोदी जी

Last Updated : May 22, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.