नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में 1670 करोड़ की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया (CM Yogi inaugurated 13 projects worth 1670 crores). साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों को गंगाजल की सौगात दी. गंगा जल परियोजना से लगभग 4 लाख लोगों को पीने का शुद्ध जल मिलना शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि गंगाजल परियोजना 17 साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन पिछली सरकारों ने किसी भी योजना को पूरा करने की तरफ ध्यान नहीं दिया. इसके चलते गंगा जल परियोजना 2022 में 17 साल बाद अब पूर्ण हो पाई है. अब ग्रेटर नोएडा वासियों को पीने के लिए गंगा का शुद्ध जल मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके दूसरे क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को भी गंगाजल पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है. जल्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी लोगों को गंगा जल परियोजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें : ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश
साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर थी. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है. कानून व्यवस्था अब सुधर गई है. साथ ही प्रदेश में विकास भी जोरों पर हो रहा है. बाहर से आने वाली कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं. गौतमबुद्ध नगर में नोएडा ग्रेटर, नोएडा और यमुना प्राधिकरण अपनी योजनाओं द्वारा लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां किसानों को उनका हक मुआवजा सही तरीके से नहीं दिया जाता था. वहीं अब किसानों को वार्ता और संवाद के बाद उचित दर पर मुआवजा दिया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट जल्द तैयार होने वाला है, उसके दूसरे फेज का काम चल रहा है. इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. यहां पर निवेश बढ़ेगा जिससे लोगों को रोजगार व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी भी बनने वाली है. मेडिकल डिवाइस जैसी अन्य बड़ी-बड़ी योजनाएं यहां पर आ रही हैं. इस निवेश से प्रदेश व यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री ने 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. ग्रेटर नोएडा में डाटा सेंटर बनाया गया है. आज के युग में डिजिटल डाटा को सुरक्षित रखने में यह सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़े योट्टा डाटा सेंटर का लोकार्पण किया गया है, जिससे हमारे देश का डाटा अब यहीं पर सुरक्षित रहेगा और यहां के लोगों को स्कॉलर मिलेगा. साथ ही डाटा सेंटर में 1,000 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.
सीएम ने इन परियोजनओं का किया लोकार्पण
-सेक्टर-82 बस टर्मिनल 31000 वर्ग मीटर में बना हुआ है. 40 बस और 622 कार पार्किंग की व्यवस्था है.
-सेक्टर-94 इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया. 76 स्थानों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
-कोंडली अंडरपास नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे कई सेक्टर को फायदा मिलेगा.
-बहलोलपुर अंडरपास सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा. यहां से लोगों को आवागमन करने में आसानी होगी.
- सेक्टर-168 में एसबीआर तकनीक पर 162 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार है. इसकी क्षमता 100 एमएलडी है.
-बिसरख लिंक मार्ग लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य. यह सड़क एफएनजी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ती है, यहां दो अंडरपास बने हैं.
- सेक्टर-33ए में चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है. यहां दिल्ली से बच्चे आते हैं. पार्क 14 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है.
- ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में 30 मेगावाट आईटी लोड का डाटा सेंटर बना है. इसमें 5000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
- ग्रेटर नोएडा के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल की परियोजना बनाई गई है. इससे गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी.
- यूपीसीडा ने कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्ट्री का उच्चीकरण किया है. इनको किराये पर दिया जाएगा.
- सेक्टर-29 में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा. इस पर 67 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- नोएडा सेक्टर-67 में 132/33 केवी बिजलीघर का निर्माण होगा. इस पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी.
- नोएडा सेक्टर-123 में 80 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. इस पर करीब 131 करोड़ खर्च होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप