नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित आनंद लोक सोसायटी में 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (यूजीआर) बूस्टर पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटपड़गंज में बनाए गए यूजीआर से इस क्षेत्र में रहने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी. जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से दिल्ली में 12 यूजीआर बनाया जा चुका है. पटपड़गंज में बनाया गया यूजीआर 12वां यूजीआर है. दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है. जितनी तेजी से आबादी बढ़ रही है उतनी तेजी से 70 - 75 सालों में पिछली सरकारों ने काम नहीं किया. 75 साल में जो कमी रह गई है उसे पूरी करने की कोशिश आदमी पार्टी की सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन साल बाद कर दी पड़ोसी की हत्या
CM केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले दिल्ली में 861 (मिलियन गैलन पर डे) MGD पानी मिलता था, हमने इसे बढ़ाकर 990 MGD किया है, कम से कम 1300 MGD मिलना चाहिए. अगर केंद्र इतना पानी दे दे तो हम दिल्ली को 24 घंटे पानी दे सकते हैं. दिल्ली सरकार ने अपनी मेहनत से पिछले सात सालों में 129 MGD पानी की मात्रा बढ़ाई है. तीन नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए हैं. नांगलोई में एक वाटर री साइकिल प्लांट बनाया गया है, दर्जनों ट्यूबवेल लगाए गए हैं, नई पाइप लाइन बिछाई गई है.
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज इलाके में पानी की बड़ी समस्या थी, लेकिन अब यूजीआर बनने से क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलेगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, विधायक कुलदीप कुमार, रोहित महरोलीया के साथ स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Man Stabbed for Illicit Affair: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार