नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मरम्मत के दौरान पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और ईट चले. इस मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईट बरसाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है.
घायल कासिफ ने बताया कि दोपहर के वक्त उसका छोटा भाई बच्ची को स्कूल लेने जा रहा था, घर से जैसे ही उसने बाइक स्टार्ट की, पड़ोस में रहने वाले सन्नी ने अपने साथियों के साथ उस पर लाठियां से हमला कर दिया. वह जब बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इतना ही नहीं घर पर पथराव किया गया, आरोपियों ने घर की महिलाओं को भी नहीं बख्सा उनके भी उंगलियां टूट गई.
वहीं दूसरे पक्ष के बलराज का कहना है कि काशिफ के घर के बगल में उनका मकान है, जिसमें मरम्मत का काम कर चल रहा है. मरम्मत के दौरान पानी काशिफ के भाई के ऊपर गिर गया. जिससे वह भड़क गया और काशिफ के परिवार के सदस्यों ने उनके बेटे सन्नी के साथ मारपीट की लाठी डंडे से हमला किया गया , उनके घर पर पथराव भी किया.
बहरहाल इस मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है, पानी गिरने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच पहले भी लड़ाई झगड़ा हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :वजीराबाद में कार्यक्रम की आड़ में धर्म परिवर्तन, हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का जोरदार हंगामा
ये भी पढ़ें : हत्या के प्रयास मामले में फरार वांटेड आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा