ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, कॉन्स्टेबल भी जख्मी, अस्पताल में भर्ती - गाजियाबाद में मुठभेड़ में बदमाश घायल

गाजियाबाद में एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई (clash between prize crook and police) जिसमें उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि उसपर पहले से ही डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

clash between prize crook and police
clash between prize crook and police
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की (clash between prize crook and police) घटना सामने आई है. बताया गया कि यह बदमाश गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन पुलिस से उसका सामना होते ही उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. इस दौरान पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. वहीं घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल घायल भी हो गया.

दरअसल, गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया. इसपर वह पुलिस पर फायरिंग कर के भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने बादमाश का पीछा करते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल इरफान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बदमाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंशु जैन, सीओ

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

पुलिस ने बताया कि घायल हुआ बदमाश गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है और उसपर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, कुछ आभूषण, 15 हजार नकदी सहित एक चेकबुक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह बदमाश यहां किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. गौरतलब है कि लोहिया नगर गाजियाबाद के पॉश इलाकों में से एक है जहां कई वीवीआईपी के घर हैं जिनमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस ने रात में चेंकिग तेज कर दी है जिसके चलते बदमाश पकड़ा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की (clash between prize crook and police) घटना सामने आई है. बताया गया कि यह बदमाश गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन पुलिस से उसका सामना होते ही उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. इस दौरान पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. वहीं घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल घायल भी हो गया.

दरअसल, गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया. इसपर वह पुलिस पर फायरिंग कर के भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने बादमाश का पीछा करते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल इरफान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बदमाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंशु जैन, सीओ

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

पुलिस ने बताया कि घायल हुआ बदमाश गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है और उसपर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, कुछ आभूषण, 15 हजार नकदी सहित एक चेकबुक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह बदमाश यहां किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. गौरतलब है कि लोहिया नगर गाजियाबाद के पॉश इलाकों में से एक है जहां कई वीवीआईपी के घर हैं जिनमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस ने रात में चेंकिग तेज कर दी है जिसके चलते बदमाश पकड़ा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.