नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगरपालिका चुनाव में प्रतिभाग कर रहे दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हो गया. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष की फॉर्च्यूनर गाड़ी दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के घर के पास खड़ी थी. जिस दौरान यह विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी पर विधायक भी लिखा हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने समर्थकों को हमारे घर पर हमला कराने के लिए भेजा है. इस नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रत्याशियों के दो गुट आपस में भिड़े: मामला गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका इलाके का है. इस विवाद की सूचना बाद में पुलिस को भी दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों राजनीतिक पक्ष हैं. नगर पालिका चुनाव के एक पोस्टर को लेकर यह हंगामा हुआ है. हालांकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी के घर में घुसने की कोशिश की. वहीं पुलिस का कहना है यह विवाद पोस्टर को लेकर हुआ था. दोनों पक्षों की तहरीर ले ली गई है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
आबादी के लिहाज से खोड़ा की सुरक्षा महत्वपूर्ण: गाजियाबाद के खोड़ा इलाका आबादी के लिहाज से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. पूर्व में भी यहां पर चुनाव के दौरान कई बार हंगामा देखा जा चुका है. इस बार नगर पालिका चुनाव में पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता रख रही है. गनीमत रही कि विवाद काफी ज्यादा नहीं बढ़ा है. फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर मामले में किसका हाथ है. मौके पर जो फॉर्च्यूनर गाड़ी मिली है, उसके बारे में भी कहा जा रहा है कि यह गाड़ी एक पूर्व विधायक की है. बहरहाल, सही तस्वीर जांच के बाद ही साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना