नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आयोजित रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो और द बैटरी शो इंडिया का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन की प्रतिबद्धता हरित और नवीनीकरण ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालती है. वर्तमान में जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसे जल्द से जल्द हल करने की जरूरत है. इस संकट को हल करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी स्टोरेज एंड इमोबिलिटी कारगर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में लॉन्च की गई जैव ईंधन और सौर नीतियों और जनवरी 2023 के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन से प्राप्त 7.25 लाख करोड़ रुपए के प्रपोजल के साथ उत्तर प्रदेश भी इस क्षेत्र को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है. हम इन प्रस्तावों को तुरंत क्रियान्वित करने के लिए समर्पित है. हम जल्द ही नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव को लागू करने की योजना बना रहे हैं. साथ ही हम जैव ईंधन और सौर ईंधन क्षेत्र में हितधारकों का सक्रिय रूप से समर्थन और मार्गदर्शन भी कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रमोटर्स, निर्माता और उपयोगकर्ताओं सहित प्रमुख हितधारक, सभी इस उद्योग की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमें विश्वास है कि रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया जैसे एक्सपो में सरकार की भागीदारी से उत्तर प्रदेश में नवीनीकरण ऊर्जा के विकास में और वृद्धि होगी. गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया था, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ.