ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 22757 चालानों का हुआ निपटारा - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कानूनी मामलों का निपटारा किया गया है. इस लोक अदालत में उन कानूनी मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें 3 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान है या फिर उन मामलों में समझौते के जरिए विवादों को निपटाया जा सकता था. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में बीते शनिवार को तीन जिलों की पीठों ने 22757 चालानों का निपटारा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:43 AM IST

कड़कड़डूमा कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शाहदरा, पूर्व एवं उत्तर-पूर्वी जिले ने कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीनों जिले की पीठों ने कुल मिलाकर 22757 चालानों का निपटारा किया. इस लोक अदालत में नोटिस ब्रांच ट्रैफिक (एन. बी. टी.) कैमरे द्वारा खींचे या लिए हुए चालानों के निपटारे किए गए.

शाहदरा जिले की 10 पीठ, पूर्वी जिले की 11 पीठ और उत्तर-पूर्वी जिले में 08 पीठ लगाई गई. आम जनता चालान पर्चियों को सीधे दिल्ली यातायात पुलिस पोर्टल से अपने घरों या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डाउनलोड कर के कोर्ट परिसर पहुंचे. इस वजह से कोर्ट परिसर में सुविधा केंद्र पर भीड़भाड़ को व्यवस्थित किया गया. वेबसाइट से जनता को अपने-अपने आवंटित नंबर मिले और वे अपनी चालान कॉपी लेकर सीधे कोर्ट परिसर पहुंचे.

जनता और अधिवक्ता राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कोर्ट परिसर आए और अपने चालान के निपटान के लिए संबंधित लोक अदालत न्यायाधीश के समक्ष चालान पर्ची का प्रिंट आउट लेकर पेश हुए. 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ट्रैफिक चालान डाउनलोड करने का लिंक 08.02.2023 को सुबह 10 बजे से जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था. 08.02.2023 से शाम 5 बजे तक यह लिंक या तो निर्धारित समय/तारीख पर या साइट से चालान की स्वीकृत संख्या डाउनलोड होने के समय (जो भी पहले हो) निष्क्रिय कर दिया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में शाहदरा की तीनों पीठों पर पी. के अग्रवाल सीनियर सिटीजन, मिस प्रवीण सिंह ट्रांसजेंडर और मिस सपना एसिड अटैक सर्वाइवर को एसोसिएट मेंबर के रूप में नियुक्त किया.

लोक अदालत में संजय गर्ग, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, पूर्वी जिला, शैल जैन, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज शाहदरा भी मौजूद रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव प्रनत कुमार जोशी ने बताया कि शाहदरा जिले की 10 पीठों के द्वारा लगभग 7993 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 7774 चालानों का निपटारा किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सचिव सायमा जमील ने बताया कि पूर्वी जिले की 11 पीठों द्वारा लगभग 8346 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 7467 चालानों का निपटारा किया गया.

यह भी पढ़ें: चालान हो या बिजली बिल संबंधी समस्याएं, 11 फरवरी को लोक अदालत में करें निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्वी के सचिव विनिक जैन ने बताया कि उत्तर-पूर्वी जिले की 08 पीठों के द्वारा लगभग 6418 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 5774 चालानों का निपटारा किया गया. तीनों पीठों ने कुल मिलाकर 22757 चालानों का निपटारा किया. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एम ए सी टी, सिविल मैटर्स, प्ली-बार्गेनिंग, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट आदि अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया.

कड़कड़डूमा कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शाहदरा, पूर्व एवं उत्तर-पूर्वी जिले ने कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीनों जिले की पीठों ने कुल मिलाकर 22757 चालानों का निपटारा किया. इस लोक अदालत में नोटिस ब्रांच ट्रैफिक (एन. बी. टी.) कैमरे द्वारा खींचे या लिए हुए चालानों के निपटारे किए गए.

शाहदरा जिले की 10 पीठ, पूर्वी जिले की 11 पीठ और उत्तर-पूर्वी जिले में 08 पीठ लगाई गई. आम जनता चालान पर्चियों को सीधे दिल्ली यातायात पुलिस पोर्टल से अपने घरों या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डाउनलोड कर के कोर्ट परिसर पहुंचे. इस वजह से कोर्ट परिसर में सुविधा केंद्र पर भीड़भाड़ को व्यवस्थित किया गया. वेबसाइट से जनता को अपने-अपने आवंटित नंबर मिले और वे अपनी चालान कॉपी लेकर सीधे कोर्ट परिसर पहुंचे.

जनता और अधिवक्ता राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कोर्ट परिसर आए और अपने चालान के निपटान के लिए संबंधित लोक अदालत न्यायाधीश के समक्ष चालान पर्ची का प्रिंट आउट लेकर पेश हुए. 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ट्रैफिक चालान डाउनलोड करने का लिंक 08.02.2023 को सुबह 10 बजे से जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था. 08.02.2023 से शाम 5 बजे तक यह लिंक या तो निर्धारित समय/तारीख पर या साइट से चालान की स्वीकृत संख्या डाउनलोड होने के समय (जो भी पहले हो) निष्क्रिय कर दिया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में शाहदरा की तीनों पीठों पर पी. के अग्रवाल सीनियर सिटीजन, मिस प्रवीण सिंह ट्रांसजेंडर और मिस सपना एसिड अटैक सर्वाइवर को एसोसिएट मेंबर के रूप में नियुक्त किया.

लोक अदालत में संजय गर्ग, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, पूर्वी जिला, शैल जैन, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज शाहदरा भी मौजूद रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव प्रनत कुमार जोशी ने बताया कि शाहदरा जिले की 10 पीठों के द्वारा लगभग 7993 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 7774 चालानों का निपटारा किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सचिव सायमा जमील ने बताया कि पूर्वी जिले की 11 पीठों द्वारा लगभग 8346 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 7467 चालानों का निपटारा किया गया.

यह भी पढ़ें: चालान हो या बिजली बिल संबंधी समस्याएं, 11 फरवरी को लोक अदालत में करें निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर-पूर्वी के सचिव विनिक जैन ने बताया कि उत्तर-पूर्वी जिले की 08 पीठों के द्वारा लगभग 6418 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और 5774 चालानों का निपटारा किया गया. तीनों पीठों ने कुल मिलाकर 22757 चालानों का निपटारा किया. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एम ए सी टी, सिविल मैटर्स, प्ली-बार्गेनिंग, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट आदि अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.