नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस को घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिला है, जिसमें 3 संदिग्ध बाइक सवार नजर आ रहे हैं. आशंका है कि इन्हीं बाइक सवार लोगों ने बुजुर्ग महिला की हत्या की. सूत्रों की मानें तो ये मंडावली इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इन तीनों की पहचान कर ली है और घटना के बाद से ही तीनों अपने घर से फरार हैं. अब इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इससे पहले लक्ष्मी नगर में रहने वाली 72 वर्षीय सुधा गुप्ता मंगलवार दोपहर के वक्त स्कूटी से मंडावली से लक्ष्मी नगर अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान मंडावली रेलवे पुलिया पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उनपर नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद वे फरार हो गए. लोगों ने उन्हें मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया.
कई जगह मिले वार के निशान: मृतक महिला के शव की जांच में उसके बाएं कंधे, चेहरे, छाती के किनारे, कमर और पीठ पर नुकीले हथियार से वार के निशान देखे गए. महिला की बेटियों का आरोप है कि मंडावली में उनके एक मकान के सामने एक महिला रेहड़ी लगाती है, जिसे हटाने को लेकर उनका विवाद चल रहा है. इतना ही नहीं, रेहड़ी लगाने वाली महिला ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसलिए मृतक महिला के घरवालों का आरोप है कि रेहड़ी लगाने वाली महिला ने ये हत्या करवाई है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में चोरी के इल्जाम में 23 वर्षीय युवती की पीट-पीटकर हत्या
लोगों से पूछताछ जारी: पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. वहीं डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हत्या की वजह क्या है. बुजुर्ग महिला के कई घर हैं, जिसे उसने किराए पर दे रखा है. पुलिस मकान में रहने वालों के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: स्कूटी से घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, बदमाशों ने नुकीले हथियार से घोंपकर कर दी हत्या