नई दिल्ली: जगतपुरी में एक सब्जी की दुकान से कुछ सेकेंड में बदमाश मोबाइल चुराकर फरार हो गया. इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ये बदमाश दुकान के पास आता है. बिना किसी डर के पलक झपकते ही ये मोबाइल उठाकर फरार हो जाता है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, बावजूद इसके पुलिस की कोई सतर्कता नजर नहीं आती.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.