नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में एक तरफ जहां नाबालिग लड़की की मर्डर के मामले से सनसनी फैली हुई है तो वहीं गाजियाबाद में भी महिला और युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. मामला रविवार शाम का है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है. बाइक सवार बदमाश इलाके में आते हैं और गोली चलाते हैं. उन्हें किसी का खौफ नहीं है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना में एक युवक और महिला घायल हो गए थे.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है जहां पर 28 मई की रात को पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. मौके पर ही पता चला कि अनीता और रवि नाम के दो लोगों को गोली लगी है. हालांकि वह मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर थी. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.
सीसीटीवी वीडियो में बाइक सवार बदमाशों को हवा में कई राउंड गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि बदमाश किसी को टारगेट करके गोलियां चला रहे थे. उसकी दुश्मनी किससे है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस वारदात में घायल महिला अनीता दिल्ली की रहने वाली है और उसकी कोई दुश्मनी भी सामने नहीं आई है.
इस मामले में एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द आरोपियों की तलाश पूरी कर ली जाएगी. अभी तक इस मामले में किसी भी विवाद या रंजिश का एंगल सामने नहीं आया है. सवाल यह है कि आखिरकार बदमाशों ने बाइक पर आकर गोलियां क्यों चलाई. इलाके में वह किसको टारगेट करना चाहते थे. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार बदमाश आते हैं और अलग-अलग घरों पर गोली चलाते हैं। थोड़ी दूरी पर जाकर भी वह गोलियां चलाते हैं.
ये भी पढ़ें : Noida Crime: डांस टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट से किया रेप, गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार