ETV Bharat / state

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज, सीएम योगी के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान - Yeti Narasimhanand for using abusive language

गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर यूपी के सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर केस दर्ज की गई है. दरअसल, नरसिंहानंद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के प्रदर्शन में शामिल होना चाहते थे. जबकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद नरसिंहानंद ने ये बयान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 7:54 AM IST

यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को यति नरसिहानंद सरस्वती हिंदू रक्षा दल के प्रदर्शन में शामिल होना चाहते थे, मगर उन्हें रोक लिया गया था. इसके बाद उन्होंने सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

यति नरसिहानंद सरस्वती ने वायरल वीडियो में कहा कि पुलिस ने उनकी काफी बेइज्जती की है. अगर हिम्मत है तो अलीगढ़ पर बुलडोजर चला कर दिखाए. सरस्वती ने कहा कि हमें मरना मंजूर है. योगी की पुलिस ने बेइज्जती की है. यह सब कहते हुए नरसिहानंद सरस्वती ने सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन धर्म के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. सरस्वती ने कहा कि बुलडोजर नकली है और उसकी सच्चाई कुछ दिनों में सबको पता चल जाएगी. यह सब नरसिहानंद सरस्वती ने जब कहा तो वह साथ में सीएम के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे और मर्यादा भूल गए.

बताया जा रहा है की वीडियो वायरल होने के बाद आईपीसी की धारा 295 और आईटी एक्ट के तहत नरसिहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर पूर्व के दिनों में गुंडा एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसके चलते मंगलवार को पिंकी चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर इच्छा मृत्यु की मांग करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार को पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां पर भारी पुलिस बल तैनात था. नरसिहानंद सरस्वती भी इसी प्रदर्शन में जाना चाहते थे, मगर उन्हें मंदिर परिसर में रोक लिया गया, जिससे जुड़े हुए अलग-अलग वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में पुलिस उनको घेरे हुए बैठी है. इसके अलावा दूसरा वीडियो इसी आपत्तिजनक बयान का था, जिस पर अब यति नरसिहानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः

यति नरसिंहानंद गिरी ने लिखा 'खूनी' खत, पोप और ब्लादिमीर पुतिन को भेजा

गाजियाबाद: महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने बराक ओबामा को लिखा खून से पत्र, जानिए क्यों

यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को यति नरसिहानंद सरस्वती हिंदू रक्षा दल के प्रदर्शन में शामिल होना चाहते थे, मगर उन्हें रोक लिया गया था. इसके बाद उन्होंने सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

यति नरसिहानंद सरस्वती ने वायरल वीडियो में कहा कि पुलिस ने उनकी काफी बेइज्जती की है. अगर हिम्मत है तो अलीगढ़ पर बुलडोजर चला कर दिखाए. सरस्वती ने कहा कि हमें मरना मंजूर है. योगी की पुलिस ने बेइज्जती की है. यह सब कहते हुए नरसिहानंद सरस्वती ने सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन धर्म के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. सरस्वती ने कहा कि बुलडोजर नकली है और उसकी सच्चाई कुछ दिनों में सबको पता चल जाएगी. यह सब नरसिहानंद सरस्वती ने जब कहा तो वह साथ में सीएम के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे और मर्यादा भूल गए.

बताया जा रहा है की वीडियो वायरल होने के बाद आईपीसी की धारा 295 और आईटी एक्ट के तहत नरसिहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर पूर्व के दिनों में गुंडा एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसके चलते मंगलवार को पिंकी चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर इच्छा मृत्यु की मांग करने की चेतावनी दी थी. मंगलवार को पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां पर भारी पुलिस बल तैनात था. नरसिहानंद सरस्वती भी इसी प्रदर्शन में जाना चाहते थे, मगर उन्हें मंदिर परिसर में रोक लिया गया, जिससे जुड़े हुए अलग-अलग वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में पुलिस उनको घेरे हुए बैठी है. इसके अलावा दूसरा वीडियो इसी आपत्तिजनक बयान का था, जिस पर अब यति नरसिहानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः

यति नरसिंहानंद गिरी ने लिखा 'खूनी' खत, पोप और ब्लादिमीर पुतिन को भेजा

गाजियाबाद: महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने बराक ओबामा को लिखा खून से पत्र, जानिए क्यों

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.