नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में मंगलवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बुधवार की रात सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है. सभी नंद नगरी और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ईसार कुछ छुपाने कि कोशिश कर रहा था.
ईसार ने मौत से पहले पिता को सुनाई दरिंदगी की दास्तां: मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया आरोपी कमल, मनोज, यूनुस, किशन, पप्पू,लक्की और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के पिता अब्दुल वाजिद फल विक्रेता हैं. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे कुछ लड़कों ने उसे जी4 ब्लॉक, सुंदर नगरी के पास पकड़ लिया था. उन्होंने सोचा कि वह चोर है और उसे खंभे से बांध दिया. कुछ देर तक उन्होंने लाठियों से उसकी पिटाई की.
डीसीपी ने बताया कि कुछ देर बाद उसका पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर ले आया. 26 सितंबर की शाम करीब 7 बजे ईसार ने अपने घर पर दम तोड़ दिया. देर रात 10:46 बजे अब्दुल वाजिद ने पीसीआर में कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इस मामले की जांच करते हुए अलग-अलग इलाके से सात आरोपियों को पकड़ लिया गया.
मानसिक रूप से बीमार था ईसार
परिजनों के अनुासर ईसार मानसिक रूप से बीमार था. वो घूमते हुए अपने घर के पास बने एक मंदिर पहुंचा था, जहां धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था. उसने मंदिर से प्रसाद उठाकर खाने लगा. तभी कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और एक खंभे से रस्सी लगाकर बांध दिया. उसके बाद बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई गई गई. गौरतलब है कि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पीड़ित युवक को खंभे से बंधा हुआ है, और कुछ युवक उस पर लाठी बरसा रहे हैं. पीड़ित युवक बार-बार उनसे रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन वो गाली-गलौच करते हुए उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. वीडियो इतना वीभत्य है कि हम आपको दिखा नहीं सकते. फिलहाल सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के सराय रोहिल्ला में चोरी के शक में युवक की पीट पीटकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस