नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित एक बिल्डर कंपनी के दफ्तर में घुसकर मारपीट करने और 5 लाख 75 हजार रुपये लूटकर भागने का मामला सामने आया है. छह अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद कोतवाली फेज वन में चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूनिनॉर इंफ्रा बिल्डर की तरफ से संजीव कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी कंपनी का दफ्तर सेक्टर-4 में है. 6 अक्टूबर की शाम को सेक्टर-3 स्थित ईस्ट इंडिया उद्योग के निदेशक द्गनीष गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, नागेश राघव, पी कुमार त्यागी सहित 20 से 25 लोगों के साथ गार्डों से मारपीट कर कंपनी के अंदर दाखिल हो गए. वहां इन लोगों ने स्टाफ के लोगों के साथ बदसलूकी की और लाठी डंडों से मारपीट की. आरोप है कि मारपीट करने वालों ने स्टाफ के लोगों से कंपनी खाली करने के लिए कहा. वहीं अकाउंट ऑफिस में घुसकर ये आरोपी 5 लाख 75 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. इस मामले में कोतवाली फेज वन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई तो पूरी घटना मारपीट की निकाल कर सामने आई. उक्त प्रकरण में जहां पूर्व में धारा 395 लगाई गई थी, वहीं पूरी घटना को मारपीट की धाराओं में विलोपित किया गया है. पूरी घटना संदिग्ध है, वहीं पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा थाने पर पूर्व में दर्ज किया गया है. मामले की अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच प्रचलित है. घटना में जो भी साक्ष्य और दोषी होंगे, उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला