ETV Bharat / state

गाजियाबाद में फ्लाईओवर का ग्रिल तोड़कर नीचे गिरी कार, ड्राइवर बुरी तरह घायल

Car breaks grill of flyover and falls down: गाजियाबाद के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार कार ग्रिल तोड़कर नीचे जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Car breaks grill of flyover and falls down
Car breaks grill of flyover and falls down
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 11:11 AM IST

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से ग्रिल तोड़कर नीचे गिरी कार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को भाटिया मोड़ फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर कार नीचे जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. माना जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई फ्लाईओवर के नीचे मौजूद नहीं था.

घटना के बाद फ्लाईओवर पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी, जिससे वह फ्लाईओवर का ग्रिल तोड़ते हुए नीचे आ गिरी. फिलहाल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है, जिसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. इससे यह पता लग सकेगा की वह नशे में था कि नहीं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई कार, 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई जा रही थी कार

लोगों ने आगे बताया कि कार के नीचे गिरने की जोरदार आवाज से आसपास के डर गए और मौके पर इकट्ठा होने लगे. फिलहाल पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़ते हुए नीचे गिरी तेज रफ्तार गाड़ी, कार सवार घायल

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से ग्रिल तोड़कर नीचे गिरी कार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को भाटिया मोड़ फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर कार नीचे जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. माना जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई फ्लाईओवर के नीचे मौजूद नहीं था.

घटना के बाद फ्लाईओवर पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी, जिससे वह फ्लाईओवर का ग्रिल तोड़ते हुए नीचे आ गिरी. फिलहाल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है, जिसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. इससे यह पता लग सकेगा की वह नशे में था कि नहीं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई कार, 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई जा रही थी कार

लोगों ने आगे बताया कि कार के नीचे गिरने की जोरदार आवाज से आसपास के डर गए और मौके पर इकट्ठा होने लगे. फिलहाल पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़ते हुए नीचे गिरी तेज रफ्तार गाड़ी, कार सवार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.