नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से एक कंप्यूटर कारोबारी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उफनती नदी में कारोबारी का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कारोबारी ने यमुना नदी में छलांग लगाने से पहले अपने परिवार वालों को फोन कर अपना और बच्चों का ख्याल रखने को कहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तक 10 बजे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से यमुना नदी में एक शख्स के कूदने की सूचना मिली थी. इसके बाद रेस्क्यू के लिए बोट क्लब की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो घंटों चला. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी शख्स का पता नहीं चल पाया. व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय हरिओम के रूप में हुई है और वह गांधीनगर इलाके का रहने वाला है. हरिओम के दो और भाई हैं. तीनों भाइयों का अपना अपना कारोबार है. तीनों गांधीनगर इलाके के अलग-अलग मकान में रहते हैं. बताया गया कि हरिओम अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.
यह भी पढ़ें-कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान
परिजनों ने पूछताछ में बताया कि हरिओम को किसी बात कि कोई तकलीफ नहीं थी और कारोबार भी अच्छा चल रहा था. यह हैरान करने वाली बात है कि हरिओम ने यमुना में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बहरहाल, मंगलवार को भी चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में हरिओम का पता नहीं चल पाया है और उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें-Noida Flood: यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा, राहत कार्यों में जुटा जिला प्रशासन