नई दिल्ली: शाहदरा जिला के कृष्णा नगर में रहने वाले कारोबारी के लॉकर से ज्वेलरी और कैश गायब होने का मामला सामने आया है. दरअसल कारोबारी के लॉकर की चाबी गुम गई थी, जिसके बाद उसने चाबी बनाने वाले को बुलाकर नई चाबी बनवाई. लेकिन जब उसने लॉकर में रखे सामान को चेक किया तो करीब 36 लाख रुपए की कीमत का 60 तोला सोने की ज्वेलरी और दो लाख रुपये गायब मिले.
मामले की सूचना कारोबारी ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि कारोबारी की बेटी ने पैसे की जरूरत होने पर ज्वेलरी एक फायनेंस कंपनी में गिरवी रख दी थी. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसने अलमारी के लॉकर में तीन सितंबर को ज्वेलरी और दो लाख रुपये रखे थे, जिसके बाद चाबी कपड़ों के खाने के नीचे रख दी थी.
हाल ही में उसे जब चाबी की जरूरत पड़ी तो उसने चाबी खोजी, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद चाबी बनवाकर जब लॉकर चेक किया तो आभूषण व कैश गायब मिला. इसके बाद पुलिस को फोन कर जांच शुरू कराई गई, जिसमें सामने आया कि चोरी के पीछे कारोबारी की बेटी ही थी, जिसने पैसे की जरूरत पड़ने पर ज्लेलरी व कैश लॉकर से निकाल लिए थे. मामले में खुलासे के बाद पुलिस अब फाइनेंस कंपनी से ज्वेलरी निकलवाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 7 आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगी नोएडा पुलिस
यह भी पढ़ें-नोएडा में ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार