ETV Bharat / state

गाजियाबाद: खेत में दिनदहाड़े शव को किया आग के हवाले, मौके पर पहुंची पुलिस ने बुझाई आग - delhi ncr news

गाजियाबाद में दिनदहाड़े खेत में एक शव को जलाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया. शव आधा जल चुका है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को हत्या का शक है. फिलहाल पुलिस के सामने इस मामले का खुलासा बड़ी चुनौती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:58 PM IST

DCP ने दी मामले की जानकारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में खेत में जलता हुआ शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक डेड बॉडी आधी से ज्यादा जल चुकी थी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आखिरकार खेत में दिनदहाड़े किसने शव को आग के हवाले कर दिया, यह सवाल बहुत बड़ा है. पुलिस को यह हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. खेत के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन बाकी इलाके को पुलिस खंगाल रही है.

दिनदहाड़े किसने जलाई लाश?: मामला सोमवार का है, जब अबूपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक शव जल रहा है. इसके बाद मौके पर डीसीपी और एसीपी समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुंच गया. यह इलाका निवाड़ी थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आग जल रही थी. आग को बुझाया गया तब तक शव आधे से ज्यादा जल चुका था. लाश को देखकर पता चलता है कि वह किसी युवक की लाश है. हालांकि उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसा लगता है कि कहीं और हत्या करके लाश को खेत में लाकर आग के हवाले कर दिया गया होगा. खेत से संबंधित लोगों से भी पूछताछ की गई है और आसपास के इलाके को भी पुलिस देख रही है. गांव में भी लोगों से पूछताछ की गई है.

क्या रात में दिया गया वारदात को अंजाम? : पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात रात के समय अंजाम दी गई होगी और शव को रात को ही खेत में छुपा दिया गया होगा. लेकिन इस सब में सुबह हो गई होगी और आरोपी ने मौका मिलते ही शव को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी चेक कर रही है, जो खेत को कनेक्ट करते हों. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन है. उसकी पहचान के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.

DCP ने दी मामले की जानकारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में खेत में जलता हुआ शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक डेड बॉडी आधी से ज्यादा जल चुकी थी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आखिरकार खेत में दिनदहाड़े किसने शव को आग के हवाले कर दिया, यह सवाल बहुत बड़ा है. पुलिस को यह हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. खेत के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन बाकी इलाके को पुलिस खंगाल रही है.

दिनदहाड़े किसने जलाई लाश?: मामला सोमवार का है, जब अबूपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक शव जल रहा है. इसके बाद मौके पर डीसीपी और एसीपी समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुंच गया. यह इलाका निवाड़ी थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आग जल रही थी. आग को बुझाया गया तब तक शव आधे से ज्यादा जल चुका था. लाश को देखकर पता चलता है कि वह किसी युवक की लाश है. हालांकि उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसा लगता है कि कहीं और हत्या करके लाश को खेत में लाकर आग के हवाले कर दिया गया होगा. खेत से संबंधित लोगों से भी पूछताछ की गई है और आसपास के इलाके को भी पुलिस देख रही है. गांव में भी लोगों से पूछताछ की गई है.

क्या रात में दिया गया वारदात को अंजाम? : पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात रात के समय अंजाम दी गई होगी और शव को रात को ही खेत में छुपा दिया गया होगा. लेकिन इस सब में सुबह हो गई होगी और आरोपी ने मौका मिलते ही शव को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी चेक कर रही है, जो खेत को कनेक्ट करते हों. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन है. उसकी पहचान के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.