नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्राह्मपुरी रोड पर मंगलवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, पुलिस और सिविल डिफेंस की जॉइंट टीम ने घंटों की कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से पूरी सड़क के अतिक्रमण को हटा दिया. मौके पर मौजूद एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि ब्राह्मपुरी रोड पर अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर जिला प्रशासन, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस पुलिस बल और सिविल डिफेंस की जॉइंट टीम का गठन किया गया. इस टीम ने मंगलवार को सड़क पर दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के अतिक्रमण को हटाया और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर वर्षों से अतिक्रमण है. सड़क पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बढ़ाकर अवैध कब्जा कर लिया था. इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वालों का भी सड़क पर कब्जा था. कई किलोमीटर की सड़कों पर अतिक्रमण था, जिसकी वजह से क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी. क्षेत्र के इस व्यस्त सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण पर कार्रवाई करके अच्छा कदम उठाया गया, अब इस सड़क पर लगने वाली जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
लोगों का कहना है कि प्रशासन को यह भी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए कि इस सड़क पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो. लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह भी दिन सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर नजर रखें और इसकी शिकायत सिविक एजेंसियों को दें, ताकि समय रहते इस पर कार्रवाई हो जाए.
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने की ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश, टोल बूम तोड़ते हुए ड्राइवर फरार, बाल-बाल बची जान
जनस्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए चलाया अभियान
दिल्ली नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने निर्माण स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा है. इस अभियान के अंतर्गत 2055 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 445 निर्माण स्थलों (कंस्ट्रशन साइट) पर मच्छरों का प्रजनन पाया गया. विभाग ने इन 445 निर्माण स्थलों पर कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के मालिकों और ठेकेदारों को 309 नोटिस और 184 क़ानूनी कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो अफ्रीकी गिरफ्तार