ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, पथरी का ऑपरेशन कहकर कराई थी शादी - bride turned out to be seven months pregnant

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में सुहागरात के दिन दुल्हन सात महीने की गर्भवती निकली. मामले का तब खुलासा हुआ, जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले ही दिन महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. वर पक्ष ने धोखाधड़ी कर शादी कराने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शादी के बाद परिवार को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, नई नवेली दुल्हन को लेकर दूल्हा घर पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत किया गया, लेकिन सुहागरात के दिन ही दुल्हन के पेट में अचानक से दर्द हो गया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. इस पर डॉक्टर ने जो वजह बताई, उसे सुनकर पूरा परिवार भौचक्का रह गया. डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन सात महीने की गर्भवती है और अगले ही दिन दुल्हन ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया.

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीते सोमवार को एक युवक की शादी बुलंदशहर की युवती से हुई थी. शादी के बाद विदा होकर दुल्हन को लेकर दुल्हा अपने घर पहुंचा, जहां पर ससुराल वालों ने रीति रिवाज से नई नवेली दुल्हन का घर में भव्य स्वागत किया. लेकिन सुहागरात को ही अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द हो गया. नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती है और अगली सुबह उसने एक बेटी को जन्म दिया.

इसके बाद दोनों परिवारों में बढ़ा विवाद
इस मामले के सामने आने के बाद परिवार में शादी का जश्न गम में बदल गया. दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वह भी अस्पताल पहुंच गए. दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया. दूल्हे के परिवार जनों ने दुल्हन पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दुल्हन को रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ता देख लोगों ने दोनों परिवारों को शांत कराया और दोनों परिवारों में आपसी सहमति बनी. दुल्हन के माता पिता बेटी और नवजात बच्ची को अपने साथ बुलंदशहर लेकर चले गए.

दूल्हे के परिजनों ने लगाया धोखा देने का आरोप
दूल्हे के परिजनों ने बताया कि शादी के समय उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि उनकी बेटी गर्भवती है. वहीं जब शादी के समय दुल्हन का पेट फुला हुआ देखा तो दुल्हन के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का पथरी का ऑपरेशन कराया है, जिसकी वजह से पेट फुला हुआ है. इसके बाद पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई और शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में दो अलग अलग मामलों में 39 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

इस मामले में दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना जरूर दी गई थी, लेकिन उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः अंडा देने में देर हुई तो गुस्से से लाल हुए दरोगा साहब! दुकानदार को पीटा, दो दरोगा-सिपाही सस्पेंड

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शादी के बाद परिवार को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, नई नवेली दुल्हन को लेकर दूल्हा घर पहुंचा तो उसका भव्य स्वागत किया गया, लेकिन सुहागरात के दिन ही दुल्हन के पेट में अचानक से दर्द हो गया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. इस पर डॉक्टर ने जो वजह बताई, उसे सुनकर पूरा परिवार भौचक्का रह गया. डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन सात महीने की गर्भवती है और अगले ही दिन दुल्हन ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया.

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीते सोमवार को एक युवक की शादी बुलंदशहर की युवती से हुई थी. शादी के बाद विदा होकर दुल्हन को लेकर दुल्हा अपने घर पहुंचा, जहां पर ससुराल वालों ने रीति रिवाज से नई नवेली दुल्हन का घर में भव्य स्वागत किया. लेकिन सुहागरात को ही अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द हो गया. नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती है और अगली सुबह उसने एक बेटी को जन्म दिया.

इसके बाद दोनों परिवारों में बढ़ा विवाद
इस मामले के सामने आने के बाद परिवार में शादी का जश्न गम में बदल गया. दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वह भी अस्पताल पहुंच गए. दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया. दूल्हे के परिवार जनों ने दुल्हन पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दुल्हन को रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ता देख लोगों ने दोनों परिवारों को शांत कराया और दोनों परिवारों में आपसी सहमति बनी. दुल्हन के माता पिता बेटी और नवजात बच्ची को अपने साथ बुलंदशहर लेकर चले गए.

दूल्हे के परिजनों ने लगाया धोखा देने का आरोप
दूल्हे के परिजनों ने बताया कि शादी के समय उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि उनकी बेटी गर्भवती है. वहीं जब शादी के समय दुल्हन का पेट फुला हुआ देखा तो दुल्हन के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का पथरी का ऑपरेशन कराया है, जिसकी वजह से पेट फुला हुआ है. इसके बाद पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई और शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में दो अलग अलग मामलों में 39 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

इस मामले में दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना जरूर दी गई थी, लेकिन उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः अंडा देने में देर हुई तो गुस्से से लाल हुए दरोगा साहब! दुकानदार को पीटा, दो दरोगा-सिपाही सस्पेंड

Last Updated : Jul 1, 2023, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.