ETV Bharat / state

crime in Noida: कंबल में लिपटी महिला के शव का शिनाख्त, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी - bisra preserve

रविवार को पुलिस को अज्ञात महिला का शव रोड किनारे कंबल में मिला था. पुलिस ने छानबीन कर पूरे मामले का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-33 ए स्थित शिल्पहाट के पास रविवार रात दो बजे के करीब सड़क के किनारे कंबल में लिपटी महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मंगलवार को मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट होने की बात सामने नहीं आई है. बिसरा प्रिजर्व करा लिया गया है और बुधवार को इसको एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा. महिला के पति ने थाने मे तहरीर दी है.

परिचित ने ही फेका था शव: महिला की पहचान 40 वर्षीय सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला सेक्टर-34 स्थित अपने एक परिचित के साथ उसके घर गई थी. इसी दौरान बाथरूम से निकलने के बाद महिला को चक्कर आया. महिला गिर गई और फिर उठ नहीं पाई. उसका परिचित इससे घबरा गया.

कुछ देर तक इंतजार किया और अंधेरा होने पर कंबल में शव लपेटकर कार की डिक्की में लेकर निकला. काफी देर भटकने के बाद शिल्पहाट के पास उसे सुनसान जगह मिली. सुनसान जगह पर महिला का शव फेंक कर चला गया. घर से निकलने के बाद महिला की एक फुटेज पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस अन्य फुटेज के सहारे महिला के परिचित लाल सिंह तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Dead Body Found In Noida: नोएडा में सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

कुछ समय पहले से ही थी पहचान: पूछताछ में लाल सिंह ने कबूल किया कि उसने ही शव को सड़क के किनारे फेंका था. पेशे से ड्राइवर लाल की कुछ समय पहले ही संबंधित महिला से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों का घर आना-जाना भी होने लगा. महिला अपने बेटी की शादी के लिए लड़का ढूढ़ रही थी. रविवार को इसको लेकर ईएसआईसी अस्पताल के पास लाल सिंह को बुलाया.

लाल ने बताया कि जो लड़का देखा था उसके परिवार में किसी की मौत हो गई है, इसलिए शादी को अभी तैयार नहीं है. फिर यहां से दोनों लाल सिंह के कमरे पर गए. इसी दौरान महिला को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गई. कुछ ही समय बाद महिला की सांसें थम गई. महिला ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों से जूझ रही थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चे के रोने के बाद भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, जमकर हुआ हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-33 ए स्थित शिल्पहाट के पास रविवार रात दो बजे के करीब सड़क के किनारे कंबल में लिपटी महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मंगलवार को मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट होने की बात सामने नहीं आई है. बिसरा प्रिजर्व करा लिया गया है और बुधवार को इसको एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा. महिला के पति ने थाने मे तहरीर दी है.

परिचित ने ही फेका था शव: महिला की पहचान 40 वर्षीय सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला सेक्टर-34 स्थित अपने एक परिचित के साथ उसके घर गई थी. इसी दौरान बाथरूम से निकलने के बाद महिला को चक्कर आया. महिला गिर गई और फिर उठ नहीं पाई. उसका परिचित इससे घबरा गया.

कुछ देर तक इंतजार किया और अंधेरा होने पर कंबल में शव लपेटकर कार की डिक्की में लेकर निकला. काफी देर भटकने के बाद शिल्पहाट के पास उसे सुनसान जगह मिली. सुनसान जगह पर महिला का शव फेंक कर चला गया. घर से निकलने के बाद महिला की एक फुटेज पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस अन्य फुटेज के सहारे महिला के परिचित लाल सिंह तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Dead Body Found In Noida: नोएडा में सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

कुछ समय पहले से ही थी पहचान: पूछताछ में लाल सिंह ने कबूल किया कि उसने ही शव को सड़क के किनारे फेंका था. पेशे से ड्राइवर लाल की कुछ समय पहले ही संबंधित महिला से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों का घर आना-जाना भी होने लगा. महिला अपने बेटी की शादी के लिए लड़का ढूढ़ रही थी. रविवार को इसको लेकर ईएसआईसी अस्पताल के पास लाल सिंह को बुलाया.

लाल ने बताया कि जो लड़का देखा था उसके परिवार में किसी की मौत हो गई है, इसलिए शादी को अभी तैयार नहीं है. फिर यहां से दोनों लाल सिंह के कमरे पर गए. इसी दौरान महिला को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गई. कुछ ही समय बाद महिला की सांसें थम गई. महिला ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों से जूझ रही थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चे के रोने के बाद भी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर अड़ा रहा युवक, जमकर हुआ हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.