नई दिल्ली: बुलंदशहर से लापता हुए दंपति की डेड बॉडी गाजियाबाद में मिली है. यह दंपत्त बुधवार, 8 मार्च से लापता थी, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी. लेकिन शनिवार को उनकी लाश गंग नहर के पास मिली है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. बहरहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक मौत के सही वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गंग नहर के पास के जंगलों का है. जहां पर रणपाल नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी की डेड बॉडी मिली है. फिलहाल पुलिस ने दोनों लाशों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दंपत्ति 8 मार्च को गाजियाबाद की एक सोसाइटी से अपने पैतृक गांव होली मनाने के लिए गए थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. इसके बाद से लगातार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है की दोनों बुलंदशहर में अपने गांव गए थे, लेकिन वापस अपने घर गाजियाबाद नहीं लौट पाए.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 24 घंटे में दो मासूमों के साथ घिनौनी वारदात, हिरासत में दो नाबालिग
डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक दोनों की गुमशुदगी का मामला बुलंदशहर के बीबी नगर में दर्ज है. पति की पहचान दिल्ली में कार्यरत टैक्स असिस्टेंट के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह करीब 4 महीने पहले ही गाजियाबाद की सोसाइटी में रहने के लिए परिवार के साथ आए ,थे जो उन्हें सरकार की तरफ से मुहैया कराया गया था. पुलिस के मुताबिक परिवार में 4 सदस्य हैं पति-पत्नी और दो बच्चे. पुलिस जांच में अभी तक उनकी किसी से दुश्मनी की बातें सामने नहीं आई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस वजह से दंपत्ति की हत्या की गई. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल