नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस को मृतक युवती की लाश रविवार को मिली. आठ दिनों के बाद एनडीआरएफ और गाजियाबाद पुलिस ने लाश को ढूंढ लिया. बताया गया कि शव बहकर मसूरी नहर में चला गया था. मामला ऑनर किलिंग का है, जिसमें दो भाइयों ने अपनी बहन की इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि वह एक युवक से प्यार करती थी.
मामला रुढ़की से जुड़ा हुआ है. मृतक युवती वहीं की है. पुलिस द्वारा मुरादनगर से पकड़े जाने के बाद युवती के भाइयों ने खुलासा किया था कि उन्होंने ही अपनी बहन की हत्या की. बताया कि उन्होंने लाश को नहर में फेंक दिया था. इसके बाद जांच के बाद पुलिस ने युवती के सैंडल, कपड़े और वह गमछा बरामद किया था, जिससे उसका गला घोंटा गया था. एनडीआरएफ और पुलिस लगातार नहर में लाश को तलाश रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने शव बरामद किया. दोनों भाई फिलहाल जेल में है, जिनमें से एक सगा भाई और एक कजिन है.
आरोपी सुफियान ने पूछताछ में आगे बताया था कि उसने अपनी बहन को एक लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने कहा कि वह लड़के से प्यार करती है. परिजनों ने युवती को कई बाद समझाया पर उसने बात नहीं सुनी. बदनामी होने के डर से उसने तीन महीने पहले उसने अपनी बहन को ताऊ के लड़के मेहताब के पास भेज दिया था, जो पत्नी के साथ दिल्ली में किराए पर रहता है. बीते 15 दिसंबर को मेहताब ने बताया कि उसकी पत्नी मायके गई है और बहन को आकर ले जाओ.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, लाश की तलाश में जुटी पुलिस और NDRF
इसके बाद घर ले जाते समय मेहताब ने अपनी बहन को समझाया की घर जाकर ठीक रहे, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई. इसपर दोनों ने मिलकर युवती की गमछे से हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया और गमछे को झाड़ियां में छुपा दिया. बीते 17 दिसंबर को मामला सामने आने पर पुलिस ने तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के भजनपुरा में मामूली बात को लेकर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, घायल छात्र की मौत