ETV Bharat / state

Ghaziabad: प्रत्येक बूथ पर कैंप लगाकर पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे बीजेपी के कार्यकर्ता - गाजियाबाद में बीजेपी द्वारा सेवा पखवाड़ा

गाजियाबाद में बीजेपी द्वारा सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान बूथ स्तर कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों को इसके लिए मदद की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 8:51 AM IST

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. सेवा पखवाड़े के तहत गाजियाबाद में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ता गाजियाबाद में बूथ स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे.

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक महानगर गाजियाबाद में तकरीबन 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं. पार्टी द्वारा महानगर में बूथ स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे. कैंप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता लोगों की आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने में सहयोग करेंगे. संजीव शर्मा के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता का प्रयास रहेगा कि कैंप के माध्यम से प्रत्येक पात्र तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंच सके.

महानगर में राशन डीलरों के यहां भी कैंप का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक कैंप पर पांच लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें पार्षद, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे. कैंप पर मौजूद भाजपा की टीम द्वारा सूची के अनुसार पात्र लोगों के घर जाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड के बारे में न सिर्फ जागरूक किया जाएगा बल्कि अप्लाई करने में भी सहयोग किया जाएगा.

महानगर अध्यक्ष के मुताबिक सेवा पखवाड़े के तहत महानगर के प्रत्येक बूथ पर 24 सितंबर को प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वें जन्मदिवस पर सभी शाक्षी शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भूत सशक्तिकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 'शहीदी पार्क' में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन

दिल्ली नगर निगम द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. सेवा पखवाड़े के तहत गाजियाबाद में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ता गाजियाबाद में बूथ स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे.

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक महानगर गाजियाबाद में तकरीबन 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं. पार्टी द्वारा महानगर में बूथ स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे. कैंप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता लोगों की आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने में सहयोग करेंगे. संजीव शर्मा के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता का प्रयास रहेगा कि कैंप के माध्यम से प्रत्येक पात्र तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंच सके.

महानगर में राशन डीलरों के यहां भी कैंप का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक कैंप पर पांच लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें पार्षद, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे. कैंप पर मौजूद भाजपा की टीम द्वारा सूची के अनुसार पात्र लोगों के घर जाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड के बारे में न सिर्फ जागरूक किया जाएगा बल्कि अप्लाई करने में भी सहयोग किया जाएगा.

महानगर अध्यक्ष के मुताबिक सेवा पखवाड़े के तहत महानगर के प्रत्येक बूथ पर 24 सितंबर को प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वें जन्मदिवस पर सभी शाक्षी शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भूत सशक्तिकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 'शहीदी पार्क' में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन

दिल्ली नगर निगम द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.