ETV Bharat / state

Delhi Door Step Service: रक्षाबंधन के दिन आयोजित एमसीडी की बैठक का बीजेपी करेगी बहिष्कार - एमसीडी की ताजा खबरें

द‍िल्‍ली सरकार की तर्ज पर अब नगर निगम में डोर स्‍टेप ड‍िलीवरी योजना को लागू करने की तैयारी है. इस योजना के मद्देनजर मेयर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को बैठक बुलाई है. हालांकि, रक्षाबंधन के दिन आयोजित एमसीडी की बैठक का बीजेपी बहिष्कार करेगी.

एमसीडी की बैठक का बीजेपी करेगी बहिष्कार
एमसीडी की बैठक का बीजेपी करेगी बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:34 PM IST

एमसीडी की बैठक का बीजेपी करेगी बहिष्कार

नई दिल्ली: महापौर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई है. इसमें निगम की बहुचर्चित डोर स्टेप डिलीवरी योजना को पास किया जा सकता है. दूसरी तरफ बैठक को विपक्षी दल भाजपा ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने भाजपा पार्षदों को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी का आदेश है कि रक्षाबंधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा रखे गए हाउस का बहिष्कार करें. सभी पार्षद रक्षाबंधन पर घर पर ही रहकर त्योहार को अपने भाइयों और बहनों के साथ मनाएं.

राखी के त्योहार के दिन बैठक के आयोजन को लेकर कृष्णा नगर वार्ड के भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने हाउस बुलाया है. किसी भी त्योहार के दिन हाउस बुलाने की परंपरा नहीं रही है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों का त्योहार है. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे के घर जाते हैं. एक दूसरे से मिलते हैं. त्योहार मनाते हैं, ऐसे में इस दिन हाउस रखना लोकतांत्रिक प्रकिया को रोकने की कोशिश है. यह आम आदमी पार्टी का लोकतंत्र के विरुद्ध चेहरा दिखता है. जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी 31 अगस्त को आयोजित हाउस का बहिष्कार कर रही है. बीजेपी का कोई भी पार्षद इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा.

भाजपा पार्षद ने कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम को बर्बाद करने में लगी है. आने वाले समय में दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को एमसीडी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निगम की 20 से ज्यादा सुविधाओं की डोर स्टेप डिलीवरी देने का ऐलान किया था. साथ ही इस योजना को गुरुवार को बुलाई गई बैठक में पास कराने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर
  2. अब आपके क्लिक से दिल्ली होगी साफ, नगर निगम ने लांच किया एप, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान

एमसीडी की बैठक का बीजेपी करेगी बहिष्कार

नई दिल्ली: महापौर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई है. इसमें निगम की बहुचर्चित डोर स्टेप डिलीवरी योजना को पास किया जा सकता है. दूसरी तरफ बैठक को विपक्षी दल भाजपा ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने भाजपा पार्षदों को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी का आदेश है कि रक्षाबंधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा रखे गए हाउस का बहिष्कार करें. सभी पार्षद रक्षाबंधन पर घर पर ही रहकर त्योहार को अपने भाइयों और बहनों के साथ मनाएं.

राखी के त्योहार के दिन बैठक के आयोजन को लेकर कृष्णा नगर वार्ड के भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने हाउस बुलाया है. किसी भी त्योहार के दिन हाउस बुलाने की परंपरा नहीं रही है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों का त्योहार है. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे के घर जाते हैं. एक दूसरे से मिलते हैं. त्योहार मनाते हैं, ऐसे में इस दिन हाउस रखना लोकतांत्रिक प्रकिया को रोकने की कोशिश है. यह आम आदमी पार्टी का लोकतंत्र के विरुद्ध चेहरा दिखता है. जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी 31 अगस्त को आयोजित हाउस का बहिष्कार कर रही है. बीजेपी का कोई भी पार्षद इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा.

भाजपा पार्षद ने कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम को बर्बाद करने में लगी है. आने वाले समय में दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को एमसीडी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निगम की 20 से ज्यादा सुविधाओं की डोर स्टेप डिलीवरी देने का ऐलान किया था. साथ ही इस योजना को गुरुवार को बुलाई गई बैठक में पास कराने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर
  2. अब आपके क्लिक से दिल्ली होगी साफ, नगर निगम ने लांच किया एप, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.