नई दिल्ली: राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, आगामी 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यहां से यात्रा बागपत, शामली होते हुए हरियाणा कूच करेगी. गाजियाबाद में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस इकाई तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए, जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल (congress leader Pradeep narwal), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी शामिल हुए. उनके साथ, गजियाबाद के अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में 3, 4 और 5 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि, जब भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हो रही थी, तो भारतीय जनता पार्टी और उसकी विचारधारा के व्यक्ति इसका मजाक बना रहे थे. लेकिन कन्याकुमारी से जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा का कारवां आगे बढ़ता चला गया, हजारों लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ते चले गए. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस यात्रा से घबरा गया है अब वे भारत जोड़ो यात्रा को कोरोना का बहाना बनाकर रोकना चाहते हैं, लेकिन यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की अगुवाई में 2,800 किलोमीटर पूरा करते हुए गोकलपुरी चौराहा लोनी से उत्तर प्रदेश में 3 दिन के लिए प्रवेश करेगी. हमें उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है. देश में मिले जनसमर्थन का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के लाखों लोग इस पदयात्रा में शामिल होकर तोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-लाल किले से गरजे राहुल, बोले- 24 घंटे लोगों में डर फैलाने में लगी है सरकार
उनके अलावा प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि गाजियाबाद के सभी नेता भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है भारत जोड़ो यात्रा की ऐतिहासिक सफलता में गाजियाबाद का बड़ा योगदान होगा. गाजियाबाद के लिए गौरव की बात है कि भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से प्रारंभ हो रही है. हम सबको पूरी मेहनत करते हुए इस यात्रा को सफल बनाना है. बैठक में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव नसीम खान, कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने कही ये बात